बाल संरक्षण समिति का गठन 10 जनवरी तक करेंफ्लैग : जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने की बैठक, कहामुख्य संवाददाता, देवघरजिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी की अध्यक्षता में देवघर जिले के स्वयं सेवी संस्थाओं, केंद्रीय सामाजिक दायित्व के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के प्रतिनिधि के साथ बैठक हुई. बैठक में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सभी गांवों में मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम बाल संरक्षण समिति, प्रमुख की अध्यक्षता में प्रखंड बाल संरक्षण समिति का पुनर्गठन व पूर्व में शेष बचे गांवों में गठन की प्रक्रिया दो जनवरी से 10 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में इन समितियों में समुदाय की ज्यादा से ज्यागा भागीदारी हो ताकि समेकित बाल संरक्षण योजना को धरातल पर उतारने को लेकर स्टेक होल्डर की भूमिका पर चर्चा हुई. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने गठन की प्रक्रिया सेेविकाओं के माध्यम से बीडीओ के दिशा निर्देश में अविलंब आरंभ करने की बात कही. बच्चों के लिए देवघर की संस्थाएं चाइल्ड फंड, वर्ल्ड विजन, नीड्स, ग्राम ज्योति, लोक प्रेरणा, समाधान, याम इंडिया, रिलायंस फाउंडेशन, राम कृष्ण मिशन, क्रेज के प्रतिनिधि को डीसीपीयू से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने पोषक क्षेत्र में बाल व्यापार व बाल विवाह पर रोक लगाने की पहल करने की अपील की गयी. इस अवसर पर साइंस क्लब की स्थापना संबंधी जानकारी दी गयी. बच्चों के हित में सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अनाथालय व संप्रेषण गृह का निरीक्षण व अनुश्रवण किया गया.
??? ??????? ????? ?? ??? 10 ????? ?? ????
बाल संरक्षण समिति का गठन 10 जनवरी तक करेंफ्लैग : जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने की बैठक, कहामुख्य संवाददाता, देवघरजिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी की अध्यक्षता में देवघर जिले के स्वयं सेवी संस्थाओं, केंद्रीय सामाजिक दायित्व के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के प्रतिनिधि के साथ बैठक हुई. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement