देवघर: विकास भवन सभागार में बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंडों के सीडीपीओ द्वारा प्रस्तुत मासिक रिपोर्ट की बिंदुवार समीक्षा हुई. इस दौरान लक्ष्मी लाडली योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिले भर को प्राप्त 2250 लक्ष्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा हुई.
इसमें देवघर जिले की हालत काफी खराब पायी गयी. 2250 लक्ष्य के मुकाबले मात्र 730 लाभुकों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया. इसमें मधुपुर, पालोजोरी व देवघर ग्रामीण की स्थिति खराब पायी गयी. डीपीओ ने तीनों सीडीपीओ को इसमें निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.
बैठक में वित्त वर्ष 2011-12 व 12-13 के चयनित लाभुकों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया, ताकि लाभुकों को द्वितीय व तृतिय किस्त दिया जाये. सभी सीडीपीओ से 10 दिसंबर तक भवन विहिन आंगनबाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट मांगी है. इस अवसर पर सीडीपीओ कंचन सिंह, शैलवाला व रुनु मिश्र आदि उपस्थित थी.