Advertisement
पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा समेत छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कुंडू बाड़ी शीतल मल्लिक रोड निवासी पप्पू रवानी ने सीजेएम की अदालत में पीसीआर संख्या 1281/15 दाखिल किया है. इस मामले में पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा, सावित्री देवी, पुष्पा देवी, प्रदीप कुमार सिन्हा, मुकुल जजवाड़े, सुमित कुमार पांडेय, रवींद्रकांत पंडित व छोटू को आरोपित किया है. आरोपित नगर […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कुंडू बाड़ी शीतल मल्लिक रोड निवासी पप्पू रवानी ने सीजेएम की अदालत में पीसीआर संख्या 1281/15 दाखिल किया है. इस मामले में पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा, सावित्री देवी, पुष्पा देवी, प्रदीप कुमार सिन्हा, मुकुल जजवाड़े, सुमित कुमार पांडेय, रवींद्रकांत पंडित व छोटू को आरोपित किया है. आरोपित नगर निगम क्षेत्र के शीतल मल्लिक रोड के रहनेवाले हैं. मामला जमीन विवाद से संबंधित है.
दर्ज मुकदमा में कहा गया है कि आरोपितों ने साजिश के तहत परिवादी से मारपीट की व भयभीत कर निकाल दिया. घटना के दौरान आरोपितों ने भद्दी-भद्दी गाली दी और जान से मारने की धमकी दी. साथ ही खुलासा किया है कि उसके कमरे का सामान भी जबरन क्षतिग्रस्त कर दिया. कोर्ट ने इसे पंजीकृत कर नगर थाना को जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 323,341,386,448,504 के तहत अभियोग चलाने की याचना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement