30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ??????? ???????? ?????? ????

ओके :: यातायात जागरुकता सप्ताह शुरुएसनी ने किया अभियान का उद‍्घाटनविभिन्न चौक पर तैनात हुए एएसआईटावर चौक से 23 हजार का वसूला गया जुर्मानाफोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरमंगलवार से देवघर पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता सप्ताह शुरू किया गया है. अभियान का उद्घाटन नगर थाने से एसपी ए विजयालक्ष्मी ने किया. इस दौरान गठित पांच […]

ओके :: यातायात जागरुकता सप्ताह शुरुएसनी ने किया अभियान का उद‍्घाटनविभिन्न चौक पर तैनात हुए एएसआईटावर चौक से 23 हजार का वसूला गया जुर्मानाफोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरमंगलवार से देवघर पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता सप्ताह शुरू किया गया है. अभियान का उद्घाटन नगर थाने से एसपी ए विजयालक्ष्मी ने किया. इस दौरान गठित पांच टीमों को विभिन्न चौक के लिये बैनर, यातायात नियमों से संबंधित पर्चा व दंड वसूली की रसीद के साथ रवाना किया गया. इसके पूर्व पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि हर हाल में दंड के पैसे की वसूली पदाधिकारी को करनी है और शालीन तरीके से ड्यूटी स्थल पर रहना है. अगर कोई नियम तोड़ने वाले हंगामा करते हैं तो सीधे थाना समेत वरीय पदाधिकारियों को खबर करनी है. काफी देर तक एसपी की मौजूदगी में टावर चौक पर चेकिंग अभियान चला कर दंड वसूली की गयी. इस दौरान सत्संग चौक पर परिचारी दीपक प्रसाद व एएसआइ विजय मंडल , मीना बाजार बस स्टैंड के समीप परिचारी अरुण किशन व एएसआइ नागेंद्र शर्मा, टावर चौक पर एसआइ आरबी सिंह व पुराना कुंडा थाना के समीप एसआइ मरियानुस खलको व एएसआइ जेपी पांडेय और बाजला चौक पर एसआइ सागर हेंब्रम व राजेश प्रसाद को ड्यूटी पर लगायी गयी है. देर शाम तक टावर चौक से करीब 23000 रुपये फाइन वसूली की गयी है. मौकेे पर एसडीपीओ दीपक पांडेय व थाना प्रभारी श्यामकिशोर महतो भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें