देवघर: सदर अस्पताल परिसर में खुले में मेडिकल कचरा जलाया जा रहा है. इमरजेंसी वार्ड के समीप रखे कचरे डिब्बे के बाहर फेंके जा रहे मेडिकल कचरा को जलाने से इससे निकाले वाला धुआं लोगों तथा मरीजों की परेशानी का सबब बन गया है.
इस स्थान से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी प्रतिदिन गुजरते हैं, लेकिन किसी ने कचरा को जलाने से नहीं रोका. जबकि स्वास्थ्य विभाग का साफ निर्देश है मेडिकल कचरा को खुले में नहीं जलाया जाये. इसका हानिकारक धुआं वातावरण का प्रदूषित करने के साथ आम लोगों को काफी नुकसान पहुंचाता है. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन नियमों को ताक पर रख कर अस्पताल परिसर में कचरा जला रहा है.
अस्पताल का इंसीनेटर खराब
सदर अस्पताल में कचरा जलाने के लिए इंसीनेटर मौजूद है. उसके बाद भी मेडिकल कचरा खुले में जलाया जा रहा है. बताया गया कि कई माह से इंसीनेटर खराब पड़ा है. उसे ठीक कराने की जरूरत है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक ठीक नहीं कराया है. ऐसी स्थिति में मेडिकल कचरा को खुले में जलाने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.