Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच पड़ुवा में 79 प्रतिशत मतदान
चितरा : चितरा थाना क्षेत्र के पंडु़वा वन स्थित बूथ संख्या 308 में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को 79 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किये. जिला भर में एकमात्र पंड़ुवा में पुनर्मतदान होने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासन के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती थी. सुबह से ही मतदाता कतारों में लग मतदान […]
चितरा : चितरा थाना क्षेत्र के पंडु़वा वन स्थित बूथ संख्या 308 में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को 79 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किये. जिला भर में एकमात्र पंड़ुवा में पुनर्मतदान होने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासन के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती थी. सुबह से ही मतदाता कतारों में लग मतदान के प्रति उत्साहित दिखे. शांतिपुर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
गांव में पसरा रहा सन्नाटा
गांव के बाहर बहुत कम ग्रामीण दिखाई दे रहे थे. मतदान प्रक्रिया के दौरान गांव में सन्नाटा देखने को मिले. लोग अपने घरों से निकल सीधे वोट डालने के लिए आते थे व वोट देकर सीधे अपने घर चले जाते थे. ऐसा लग रहा था मानो कोई गांव या फिर किसी घर में कोई हो ही नहीं.
कहते हैं निदेशक लेखा प्रशासन
चुनाव संपन्न होने के बाद डीआरडीए निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा कि पंडुवा में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. विधि-व्यवस्था की किसी प्रकार समस्या उत्पन्न नहीं हुई. सभी मतदाताओं ने निर्भिक होकर मतदान किये.
कहती हैं एसपी
देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि पुनर्मतदान होने के कारण यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण था. शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन चौकस था. सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये थे.
ये थे मौजूद
मतदान के दौरान डीआरडीए निदेशक सह स्व नियोजन शशि प्रकाश झा, प्रेक्षक अखौरी शशांक शेखर सिन्हा, एसडीपीओ देवघर वीरेंद्र प्रसाद यादव, वरीय दंडाधिकारी सह मधुपुर सीओ संजय कुमार, सारठ बीडीओ प्रमोद कुमार दास, पीठासीन पदाधिकारी के रूप में करौं बीडीओ अखिलेश कुमार, पी वन पदाधिकारी पालोजोरी बीडीओ विशाल कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रीराम तिवारी, चितरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी एम के गुप्ता, सारवां थाना प्रभारी अरविंद कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement