23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????? ?? ???? ?? ?????? ???????? ????

पंद्रह दिसंबर तक बांट दे शिक्षक नियुक्ति पत्र वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने दिया निर्देश, कहा- मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना से लाभान्वित होंगी एससी-एसटी कोटि की छात्राएं – कक्षा छह में अध्ययनरत छात्रा के नाम दो-दो हजार रुपये का होगा फिक्स डिपॉजिट- तीन वर्ष बाद फिक्स डिपाॅजिट का मिलेगा लाभ- उत्क्रमित उच्च […]

पंद्रह दिसंबर तक बांट दे शिक्षक नियुक्ति पत्र वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने दिया निर्देश, कहा- मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना से लाभान्वित होंगी एससी-एसटी कोटि की छात्राएं – कक्षा छह में अध्ययनरत छात्रा के नाम दो-दो हजार रुपये का होगा फिक्स डिपॉजिट- तीन वर्ष बाद फिक्स डिपाॅजिट का मिलेगा लाभ- उत्क्रमित उच्च विद्यालय के लिए जमीन आवंटन का निर्देश- 967 छात्राओं के खाते में हस्तांतरित होगी साइकिल की राशि- निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराएंसंवाददाता, देवघर राज्य की शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने कहा है कि इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों के बीच पंद्रह दिसंबर तक नियुक्ति पत्र बांट दें. मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत कक्षा छह में अध्ययनरत एससी एवं एसटी कोटि की प्रत्येक छात्रा के नाम दो-दो हजार रुपये तीन वर्ष के लिए फिक्सडिपॉजिट करने का निर्देश भी जिले के पदाधिकारियों को दिया है. शिक्षा सचिव ने सोमवार को समाहरणालय में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यह निर्देश उपायुक्त देवघर अरवा राजकमल सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता को दिया. जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में लिए जमीन का आवंटन का निर्देश दिया गया. शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया. योजना के तहत 967 साइकिल के लिए आवंटित राशि अविलंब छात्रों के खाते में हस्तांतरण करने का निर्देश शिक्षा सचिव ने दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीसी देवघर के अलावा डीइओ देवघर, डीएसइ देवघर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें