Advertisement
पुलिस-पब्लिक में झड़प, एक जख्मी
मतदान के दौरान सारठ के पंडुआ-1 बूथ पर हंगामा देवघर/सारठ बाजार/चितरा : सारठ प्रखंड के पंडुवा गांव स्थित पंड़ुवा-वन बूथ संख्या 308 में मतदान के दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों की मानें तो, प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारी दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच […]
मतदान के दौरान सारठ के पंडुआ-1 बूथ पर हंगामा
देवघर/सारठ बाजार/चितरा : सारठ प्रखंड के पंडुवा गांव स्थित पंड़ुवा-वन बूथ संख्या 308 में मतदान के दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों की मानें तो, प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारी दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच उक्त बूथ पर पहुंच कर पोलिंग एजेंट को ढ़ूंढ़ने लगे. इसके बाद जवाहर राय व उदय राय को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया.
कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध कर गाड़ी घेर लिया.
मौके पर पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ गया, जिसमें शक्ति कुमार राय नामक एक ग्रामीण जख्मी हो गये. इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा पत्थरबाजी किये जाने की बात सामने आ रही है. इधर कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्धारित समय से पहले ही मतदान बंद कर अधिकारी मतपेटी लेकर चले गये.
हालांकि पूरे मामले की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है. इधर घटना के बाद उक्त बूथ पर वरीय अधिकारियों द्वारा पहुंच कर भी घटना का सत्यापन किया गया. इसके बाद वहां एक जिप प्रत्याशी परिमल सिंह व पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह भी पहुंचे.
थाना पहुंच कर जताया विरोध
ग्रामीणों से मामले की जानकारी लेकर दोनों चितरा थाना गये, जहां समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर एसडीओ रामवृक्ष महतो व एसडीपीओ अशाेक कुमार सिंह से मिले. मांगपत्र सौंप कर पुर्नमतदान व घटना में संलिप्त पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की.
एसपी ने कहा
सारठ प्रखंड के एक बूथ पर गड़बड़ी की शिकायत को लेकर एक प्रत्याशी के साथ कुछ लोग चितरा थाना पहुंचे थे. वे लोग दाेबारा मतदान की मांग करते हुए डीसी के नाम ज्ञापन सौंपे हैं. वे क्या निर्णय लेते हैं यह डीसी के अधिकार क्षेत्र में है. उधर, एसडीअो व एसडीपीअो के बयान पर स्टेशन डायरी किये जाने की बातें सामने आयी है.
– ए. विजयालक्ष्मी, एसपी, देवघर
जिप प्रत्याशी ने कहा
पंडुआ बूथ में लगभग 1.15 बजे वहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और मेरे एजेंट जवाहर प्रसाद राय सहित एक अन्य जिप प्रत्याशी के एजेंट को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे. ग्रामीणों ने दोनों एजेंटों को ले जाने का विरोध किया तो पुलिस ने निर्दोष ग्रामीणों को खदेड़कर पीटा. इस मतदानकेन्द्र में पुन: मतदान होना चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए.
– परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह, जिप प्रत्याशी
पूर्व विधायक ने कहा
क्षेत्रीय मंत्री के इशारे पर इस तरह की घटना हुई है. पुलिस प्रशासन आधा-अधूरा मतदान कार्य को छोड़कर मतपेटी व पोलिंग पार्टी को अपने साथ ले गया. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
– उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व विधायक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement