30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज थमेगा चुनाव प्रचार, कल बूथों के लिए रवाना होंगे मतदानकर्मी

डीसी-एसपी करेंगे दंडाधिकारियों को ब्रीफ देवघर : तीसरे चरण के पंचायत चुनाव का प्रचार अभियान तीन दिसंबर को थम जायेगा. दोपहर तीन बजे तक भोंपू से प्रचार बंद कर दिया जायेगा. उसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रत्याशी पोस्टर, बैनर व प्रचार सामग्री भी हटा लेंगे. तीसरे चरण […]

डीसी-एसपी करेंगे दंडाधिकारियों को ब्रीफ
देवघर : तीसरे चरण के पंचायत चुनाव का प्रचार अभियान तीन दिसंबर को थम जायेगा. दोपहर तीन बजे तक भोंपू से प्रचार बंद कर दिया जायेगा. उसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकते हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रत्याशी पोस्टर, बैनर व प्रचार सामग्री भी हटा लेंगे. तीसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा. जिले के सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा प्रखंड में कुल 988 पदों के लिए 832 बूथाें पर मतदान होगा. इसमें कुल 2362 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. चुनाव के लिए केके स्टेडियम में सामग्री कोषांग पूरी तरह तैयार हो गया है. तीन दिसंबर को दोपहर में डीसी व एसपी केके स्टेडियम में गश्ती दल दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारियों को संयुक्त संबोधन करेंगे.
शाम पांच बजे दंडाधिकारियों की मौजूदगी में केके स्टेडियम के स्ट्रांग रुम में बैलेट पेपर को सिल किया जायेगा. चार दिसंबर को मतदान कर्मियों को बैलेट बॉक्स व चुनाव सामग्री का वितरण किया जायेगा. सभी मतदानकर्मियों को सुबह छह बजे केके स्टेडियम में संबंधित जोनल दंडाधिकारी के समक्ष उपस्थिति दर्ज करानी होगी. केके स्टेडियम में सभी प्रखंडों का अलग-अलग काउंटर बनवाये गये हैं. मतदान कर्मियों को सुबह आठ बजे मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा. उसके बाद कर्मी सीधे संबंधित बूथों के लिए रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें