देवघर: 826 एकड. भूमि घोटाले में सीबीआइ की टीम दूसरे दिन मंगलवार को भी काराधीन ध्रुव परिहस्त व सुनील पौद्दार से पूछताछ करने मंडल कारा पहुंची. दोनों से सीबीआइ की दो सदस्यीय टीम ने घंटों पूछताछ की. सीबीआइ टीम दोपहर करीब दो बजे मंडल कारा पहुंची.
करीब छह बजे तक दोनों आरोपितों से पूछताछ की गयी. मंडल कारा के कार्यालय में एक-एक कर ध्रुव परिहस्त व सुनील पौद्दार को बारी-बारी से बुलाया गया. दोनों से टीम सदस्यों ने अलग-अलग पूछताछ किया. पूछताछ में सीबीआइ को काफी कुछ अहम सुराग हाथ लगा है. बताया जाता है कि अभिलेखागार चोरी कांड व जलाने के मामले में दोनों आरोपित रहे हैं. पुलिस ने सुनील पौद्दार के घर से नकदी करीब छह लाख रुपये व जलाये गये अभिलेखों के सुराग बरामद किया था. यह भी पुलिस को पता चला था कि सुनील पौद्दार के पिता ज्योतिंद्र पौद्दार अभिलेखागार के कर्मी थे.
पिता को आंख से दिखाई नहीं पड.ती थी, इस कारण उनके बदले पुत्र ही ड्यूटी करता था. यह जानकारी अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी को भी थी. सूत्रों के अनुसार इन्हीं सब बिंदुओं पर सीबीआइ ने दोनों आरोपितों से पूछताछ की है. इससे पूर्व सीबीआइ की दो सदस्यीय टीम ने सोमवार को भी कारा पहुंच कर छह घंटे तक ध्रुव परिहस्त से पूछताछ की थी.