अंतरराज्यीय ओपेन कराटे आज से -पूर्व सांसद जेपीएन सिंह करेंगे उदघाटन-दिन के 11 बजे होगा खेल का शुभारंभ-रात्रि में होगा पुरस्कार वितरण-देश के कई प्रांतों से पहुंचे खिलाड़ीसंवाददाता, देवघरदेवघर में आशिहारा कराटे इंटरनेशनल देवघर शाखा के तत्वावधान में 29 नवंबर से टाउन हॉल में अंतर राज्यीय ओपेन आशिहारा कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें झारखंड, बंगाल, बिहार, केरल आदि कई प्रांतों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस संबंध में चंद्रशेखर खवाड़े ने बताया कि दिन के 11 बजे खेल का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर होगा. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आने की सहमति दी है. यदि नहीं आ सके तो खेल का उदघाटन पूर्व सांसद जेपीएन सिंह करेंगे. एक ही दिन में सारा कार्यक्रम खत्म होगा. रात्रि में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसे सफल बनाने में चंदन कुमार भार्गव, विवेक तिवारी, मो परवेज हुसैन, सुदीप राय, मनोज भार्गव, सोनू मल्लिक, सौर्या कुमार, केशव पुजारी, बलराम सिंह, विनीत खौवाला, शंकर मिस्त्री, उमेश राउत, सौरभ झा आदि जुटे हुए हैं.
??????????? ???? ????? ?? ??
अंतरराज्यीय ओपेन कराटे आज से -पूर्व सांसद जेपीएन सिंह करेंगे उदघाटन-दिन के 11 बजे होगा खेल का शुभारंभ-रात्रि में होगा पुरस्कार वितरण-देश के कई प्रांतों से पहुंचे खिलाड़ीसंवाददाता, देवघरदेवघर में आशिहारा कराटे इंटरनेशनल देवघर शाखा के तत्वावधान में 29 नवंबर से टाउन हॉल में अंतर राज्यीय ओपेन आशिहारा कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement