देवघर: मुहर्रम को लेकर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. बैठक पूरी तरह से हंगामेदार रही. इस दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के समीप मुहर्रम खेलने को लेकर हो रहे विवाद को सुलझाया गया. बैठक में यह तय किया गया कि बांकछींट मौजा जहां पहले मुहर्रम खेला करते थे.
उसी स्थल पर इस वर्ष भी ताजिया निकलेगा व खेल होगा. इस संबंध में ग्रामीण विजय मंडल का दावा है कि जहां इमामबाड़ा है व खेल होता है. वह जमीन विजय की है. इसका वाद पूर्व से अनुमंडल न्यायालय में लंबित है. बैठक में दोनों पक्षों की ओर से विचार-विमर्श के बाद विजय मंडल भी इस बात से सहमत हो गये कि अगले वर्ष से उस जमीन पर इमामबाड़ा नहीं लगेगा. इसके लिए वो अलग जमीन देने को भी तैयार हो गये हैं जिस पर उपस्थित लोगों की आम सहमति भी बन गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी बैठक में शामिल थे. उन्होंने कहा कि, मामला पूरी तरह से आस्था के सवाल पर था. बातचीत के जरिये बीच का रास्ता निकाल लिया गया है.
ये सभी बैठक में शामिल थे
बैठक में जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, जिप सदस्य विजय कोल, जिप सदस्य दिलीप ठाकुर, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ जेके सिंह, बुजुर्ग चंद्रमा सिंह, प्रो रामनंदन सिंह, अतिकुर्रहमान, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, मोहनपुर सीओ परितोष ठाकुर, देवघर सीओ डीके सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंह, सुधांशु मंडल, मुखिया बिंदु मंडल, गुलशन तारा व एमआर भार्गव, अनुमंडल के सभी थानों के प्रभारी व शहर के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.