28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ????????? ?????? ?? 14 ?????? ?? ????? ??????

ओके :: फाइलेरिया रोकथाम को 14 दिसंबर से चलेगा अभियान फोटो अजय में कैप्सन : प्रेस को संबोधित करते हुए डीएलअो डॉ सुनील कुमार सिन्हा व जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव. – फाइलेरिया विलोपन के लिए 14 दिसंबर को बूथों पर दवा वितरक खिलायेंगे दवा – वहीं 15 से 20 दिसंबर तक घर-घर […]

ओके :: फाइलेरिया रोकथाम को 14 दिसंबर से चलेगा अभियान फोटो अजय में कैप्सन : प्रेस को संबोधित करते हुए डीएलअो डॉ सुनील कुमार सिन्हा व जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव. – फाइलेरिया विलोपन के लिए 14 दिसंबर को बूथों पर दवा वितरक खिलायेंगे दवा – वहीं 15 से 20 दिसंबर तक घर-घर जाकर देंगे डीइसी व अल्बेंडाजोल की गोलियां संवाददाता, देवघर राष्ट्रीय भेक्टर जनित रोग(भीवीडी) नियंत्रण कार्यक्रम, भारत सरकार के निर्देशानुसार देवघर जिले समेत सूबे के 14 जिलों में फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम 2015 के तहत 14 दिसंबर को बूथ पर तथा 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक घर-घर जाकर डीइसी व अलबेंडाजोल की गोलियां प्रत्यक्ष रूप से उम्र के अनुसार खिलायी जायेगी. जानकारी जिला भीबीडी पदाधिकारी सह डीएलअो डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि सातवीं बार विभाग की अोर से इस वेक्टर जनित रोग को 100 फीसदी मिटाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में कुल लक्षित जनसंख्या-15,11, 040 है. कार्यक्रम में 6044 दवा वितरक व 604 सुपरवाइजरों को लगाया गया है. इसके लिए जरूरी अल्बेंडाजोल की गोली 15,11, 040 तथा डीइसी की गोली 37,77, 600 है. डीएलअो ने शहरवासियों से अपील की है कि फाइलेरिया रोधी दवा(डीइसी व अल्बेंडाजोल) की एक खुराक सभी व्यक्ति अवश्य सेवन करें, जिन्हें फाइलेरिया नहीं है, उन्हें भी यह दवा वर्ष में एक बार अवश्य खाना है. कार्यक्रम के तहत डीइीसी व अल्बेंडाजोल की गोलियां मुफ्त दी जायेगी. इसमें एएनएम, आंगनबाड़ी सेविकाअों, सहिया/ग्राम स्वास्थ्य समितियों व स्वयं सेवी संस्थाअों की सहभागिता से दवा खिलायी जा रही है. सभी पीएचसी, सीएचसी, आस्था आधारित संस्थाअों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सहिया, विद्यालयों, महाविद्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अन्य भीड़वाले स्थानों पर दवा का वितरण किया जायेगा. मौके पर जिला भीवीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव मौजूद थे. क्या बरतें सावधानियां डॉ सिन्हा ने कहा कि फाइलेरिया की दवा का अवश्य सेवन करें. मगर कुछ बातों पर अवश्य सावधानी बरतने की आवश्यकता है. – खाली पेट में दवा न खायें. कुछ खाने के बाद ही दवा खायें- दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाअों, वृद्ध व्यक्ति व गंभीर रोगों से ग्रसित लोग एमडीए के तहत यह दवा न खायें. – वहीं स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति भी, जिनके शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद होते हैं, उनको डीइसी व अलबेंडाजोल दवा के सवेन के बाद तत्कालीन प्रभाव दिख सकते हैं. मगर उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, जो एक-दो दिन के बाद स्वत: समाप्त हो जाता है, जैसे -सिर दर्द, सुस्ती, बुखार, त्वचा में खुजली, बदन-दर्द या फिर उल्टी भी हो सकती है. यह समस्या अपने आप दूर नहीं होती है तब नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल के चिकित्सक से संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें