इलाज के अभाव में नहीं मरेगी गाय : जैन फोटो दिनकर के फोल्डर में ताराचंद के नाम से-बिमार गाय को एम्बुलेंस से पहुंचाया जायेगा पशु अस्पताल-फोन करते ही पहुंचेगा एम्बुलेंस-झारखंड गौशाला प्रादेशिक संघ ने दिया नि:शुल्क एम्बुलेंससंवाददाता, देवघरदेवघर में चिकित्सा के अभाव में किसी गाय को मरने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए बिमार गाय को एम्बुलेंस से उठा कर पशु चिकित्सक के पास लाने की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उक्त बातें झारखंड गोशाला प्रादेशिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ताराचंद जैन ने कही. श्री जैन श्री बैद्यनाथधाम गोशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड गोशाला प्रादेशिक संघ की ओर से झारखंड के 10 गोेशाला को एक-एक एम्बुलेंस दिया गया है. इससे बीमार गाय को एम्बुलेंस से पशु अस्पताल पहुंचाया जायेगा. इसमें पशुपालकों से केवल पेट्रोल के खर्च लिये जायेंगे. श्री जैन ने कहा कि एम्बुलेंस में मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. कॉल आते ही गंतव्य जगह तक गाड़ी पहुंच जायेगी. यह 24 घंटे सेवा देगी. इसके लिए दो ड्राइवर रखे गये हैं. दोनों आपस में समय बांट कर काम करेंगे. श्री जैन ने कहा कि प्रादेशिक संघ ने फिलहाल प्रयोग के तौर पर एक-एक एम्बुलेंस दिया है. प्रयोग सफल होने पर और गाड़ियां दी जायेंगी. प्रांत में अभी छोटी-बड़ी कुल 27 गौशालाएं हैं. सेवा कार्य को देखते हुए कार्यक्षेत्र का विस्तार किया जायेगा. मौके पर श्री बैद्यनाथधाम गौशाला के मंत्री रमेश बाजला उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
???? ?? ???? ??? ???? ????? ??? : ???
इलाज के अभाव में नहीं मरेगी गाय : जैन फोटो दिनकर के फोल्डर में ताराचंद के नाम से-बिमार गाय को एम्बुलेंस से पहुंचाया जायेगा पशु अस्पताल-फोन करते ही पहुंचेगा एम्बुलेंस-झारखंड गौशाला प्रादेशिक संघ ने दिया नि:शुल्क एम्बुलेंससंवाददाता, देवघरदेवघर में चिकित्सा के अभाव में किसी गाय को मरने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए बिमार गाय को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement