दूसरे चरण के चुनाव के लिए 298 वाहनों की जरूरत फोटो क्लब ग्राउंड में खड़ी वाहनों का. -दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चल रही है तैयारी -मंगलवार को दिया जायेगा वाहन चालकों को एडवांस-बुधवार को वाहनों में भराया जायेगा इंधन संवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2015 के अंतर्गत 28 नवंबर को दूसरे चरण के लिए सारवां, सोनारायठाढ़ी, मधुपुर व करौं प्रखंड में मतदान होना है. जिला प्रशासन की अोर से गठित वाहन कोषांग के द्वारा चुनाव कार्य को भलीभांति संचालित करने के लिए लगभग 778 बूथों के लिए 323 वाहनों का प्रयोग किया जायेगा. इसमें प्राइवेट 298 वाहनों (96 बड़ी बस, 80 छोटी वाहन व गश्ती दल के लिए 122 छोटी वाहन) के अलावा 22 सरकारी वाहन शामिल रहेंगे. वाहनों से पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों व प्रशासनिक पदाधिकारी व सुरक्षा कर्मियां का भ्रमण होगा. प्रशासन की अोर से कोषांग को संचालित करने के लिए क्लब ग्राउंड परिसर में कैंप लगाया गया है. इस संबंध में कोषांग के सहायक प्रभारी डीके तांती ने बताया कि चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले वाहन चालकों को मंगलवार को एडवांस राशि दिये जाने के बाद बुधवार को सभी वाहनों में इंधन भराया जायेगा. 26 नवंबर को 122 गश्ती दल को गाड़ी हैंडअोवर किया जायेगा. उसके बाद 27 नवंबर को जोनल दंडाधिकारियों को गाड़ी मुहैया कराने के साथ-साथ वाहनों में इंधन भरवा कर हैंडअोवर किया जायेगा. सारी प्रक्रिया पूरी कर लिये जाने के बाद 27 नवंबर को ही सभी मतदान कर्मियों को बूथ के लिए रवाना कर दिया जायेगा. कोषांग के प्रभारी के तौर पर निगम के सीइअो अवधेश पांडेय के अलावा डीटीअो प्रेमलता मुर्मू व डीसीअो शशि कुमार कोषांग में शामिल हैं. जबकि पूरी व्यवस्था को भलीभांति संचालित करने के लिए परिवहन कर्मी जितेंद्र प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार सिन्हा, विनोद कुमार, मनोज कुमार साह, लक्ष्मण प्रसाद, प्रमोद कुमार, सुभाष कुमार समेत कई रोजगार सेवकों की सेवाएं ली जा रही है.
????? ??? ?? ????? ?? ??? 298 ?????? ?? ?????
दूसरे चरण के चुनाव के लिए 298 वाहनों की जरूरत फोटो क्लब ग्राउंड में खड़ी वाहनों का. -दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चल रही है तैयारी -मंगलवार को दिया जायेगा वाहन चालकों को एडवांस-बुधवार को वाहनों में भराया जायेगा इंधन संवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2015 के अंतर्गत 28 नवंबर को दूसरे चरण के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement