देवघर: झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ इकाई देवघर द्वारा शनिवार को मांगों के समर्थन में आरमित्र प्लस टू स्कूल से कैंडल मार्च निकाला.
जिलाध्यक्ष विरंजय कुमार यादव ने बताया कि राज्य भर के पारा शिक्षक अपने मानदेय वृद्धि व स्थायीकरण को लेकर वर्षो से संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार हमारी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. राज्य सरकार हर बार पारा शिक्षकों को बहलाने का प्रयास करती है. जबकि पड़ोसी राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में पारा शिक्षकों की स्थिति बेहतर है.
यदि 15 नवंबर तक राज्य सरकार पारा शिक्षकों के हित में घोषणा नहीं करती है तो विवश होकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर झारखंड स्थापना दिवस का विरोध करते हुए हक के लिए न्यायालय जायेंगे. कैंडल मार्च में जिलाध्यक्ष के अलावा राजेश कुमार झा, जिला संरक्षक मोहन कुमार मधुप, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण कुमार मंडल, कार्तिक प्रसाद अग्रवाल, महेंद्र यादव, दिनेश राउत, अनिल राउत, पिंटू, शैलेंद्र वर्मा, विनय यादव, पंकज राय आदि शामिल थे.