13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ??????? ?? ??? ????? ?????

फलों की खरीदारी के लिए उमड़े व्रती बाजार समिति की मंडी में दिखा मेला सा नजारा फोटो अजय में कैप्सन : थोक मंडी में फलों की थोक तथा खरीदारी कर निकलती छठव्रती. संवाददाता, देवघर आस्था के महापर्व छठ के लिए सोमवार को बाजार में फलों की जमकर खरीदारी हुई. आज सुबह से फलों की थोक […]

फलों की खरीदारी के लिए उमड़े व्रती बाजार समिति की मंडी में दिखा मेला सा नजारा फोटो अजय में कैप्सन : थोक मंडी में फलों की थोक तथा खरीदारी कर निकलती छठव्रती. संवाददाता, देवघर आस्था के महापर्व छठ के लिए सोमवार को बाजार में फलों की जमकर खरीदारी हुई. आज सुबह से फलों की थोक मंडी बाजार समिति के परिसर में छठव्रती व उनके परिजनों की भारी भीड़ देखी गयी. जो पूजा के लिए फलों की खरीदारी कर रहे थे. फल विक्रेता समिति की अोर से परिसर में ढेर सारे स्टॉल लगाये थे. जहां एक जगह पर पूजा से संबंधित सभी तरह के फल उपलब्ध थे. जहां लोगों ने अपनी आवश्यकतानुसार खरीदारी की. इस वजह से पूरे परिसर में भक्तों की भारी भीड़ बनी रही. मंडी में फलों का स्टॉक रहा फुल इस मंडी से न सिर्फ देवघर जिले में बल्कि समीप के लगभग एक दर्जन छोटे-बड़े मंडियों(बांका, जमुई, चकाई, जरमुंडी, तालझारी के अलावा मोहनपुर, सारवां, जसीडीह, रोहिणी, सारठ व मधुपुर, करौं आदि) में फलों की आपूर्ति होती है. ऐसे में छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए फल व्यापारी एक माह पहले से देश के बड़े फल मंडियों से लगातार संपर्क कर ज्यादा मात्रा में फलों के आवक के लिए लगे हुए थे. स्थानीय व्यापारी सेव के लिए जम्मू -कश्मीर से, पानी फल व डाब नींबू के लिए पश्चिम बंगाल के शहरों से, संतरा के लिए देहरादून से, नारियल के लिए चेन्नई से, केला के लिए बिहार के कटिहार व पूर्णिया के व्यापारियों से आयात करवाये. इस संदर्भ में व्यापारी शंभू मंडल ने बताया कि, समिति में नारियल 12 से 18 रुपये पीस, डाब नींबू 10 से 12 रुपये पीस, सेव 50 से 60 रुपये किलो, अदरक पेड़ 45 से 50 रुपये किलो, अनार 80 से 90 रुपये किलो, केला घानी 250 से 300 रुपये के भाव में बिक रहे हैं. उन्होंने बताया कि शहर के खुदरा बाजार में सभी तरह का फल दो से चार रुपये के अंतर से बिक रहे हैं. बाक्स….फोटो अजय में बिग बाजार की… बिग बाजार में भी खूब बिकी पूजन सामग्री देवघर. छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल प्लॉजा स्थित बिग बाजार में भी फल व पूजन सामग्रियों की जम कर बिक्री हुई. इसके लिए पिछले तीन दिनों से बिग बाजार प्रबंधन की अोर से पूजन सामग्रियों की बिक्री की अलग से काउंटर बनाया गया है. इस संबंध में प्रबंधन की अोर से श्यामल कुमार ने बताया कि स्थानीय फल बाजार के मुकाबले बिग बाजार में केले की कांदी(घानी) काफी सस्ती यानि 149 रुपये के भाव में बिक रही है. वहीं दूसरी अन्य सामग्रियां जैसे-गोविंद भोग का चावल 57 रुपये, चीनी 31 रुपये, गेंहू 28 रुपये, रवा गुड़ 44 रुपये प्रति किलो के अलावा शुद्ध घी पांच फीसदी छूट के साथ 425 से 450 रुपये किलो, सेव 64 रुपये, नारंगी 29 रुपये, अनार 115 रुपये, नारियल 28-30 रुपये पीस के भाव में बिक रहे हैं. जहां शहरवासी पहुंच कर अपने लिए खरीदारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें