मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के पटवाबाद गांव में दो बच्चों के डेंगू मलेरिया से ग्रसित होने का मामला सामने आया है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीपी गुप्ता के क्लीनिक में इलाज कराने आये छह वर्षीय बच्ची तरन्नुम परवीन व डेढ़ वर्ष के शिशु आजम अंसारी में डेंगू के लक्षण पाये गये. जांच में पाया गया कि डेंगू के कारण तरन्नुम के ब्लड का प्लेटलेट्स लगातार गिर रहा है. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में मलेरिया तेजी से फैल रहा है. निजी क्लीनिक समेत सरकारी अस्पतालों में डेंगू व मलेरिया से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
क्या कहतें हैं चिकित्सक
डॉ बीपी गुप्ता ने बताया कि मलेरिया के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रतिदिन 10 से 15 मरीज मलेरिया से ग्रसित पाये जा रहे हैं.
ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. श्री गुप्ता ने कहा कि दिन में डेंगू के मच्छर काटते हैं जिससे मलेरिया फैलता है. घरों में मच्छरदानी का प्रयोग के साथ-साथ घर समेत आसपास के इलाकों को साफ-सुथरा रखने की जरूरत है. इधर मधुपुर वासियों ने जानलेवा बीमारी से बचने के लिए नगर पर्षद से फॉगिंग का छिड़काव कराये जाने की मांग की है.