देवघर: नगर थानांतर्गत हरिकिशुन साह लेन (जलसार रोड) स्थित आरबी इंडस्ट्रीज के वर्कशॉप व गोदाम में सोमवार की रात में भीषण आग लग गयी. इस आगजनी में लाखों की क्षति होने का अनुमान है.
आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. घटना रात के करीब साढ़े आठ बजे की है. जानकारी होते ही प्रतिष्ठान मालिक ने घटना की सूचना नगर थाना व अग्निशमन विभाग को दिया.
सूचना मिलते ही दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया. उक्त इंडस्ट्रीज के अगल-बगल में घनी आबादी वाला मुहल्ला होने के कारण आरंभिक दौर में लोगों ने क्षति की आशंका से अपने-अपने घरों से बाल्टी व मोटर से पानी देना शुरू किया. बावजूद आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी.
आग की लपटें इंडस्ट्रीज से सटे चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंदर वर्कशॉप में रखा सिलिंडर व केमिकल आदि भी विस्फोट कर रहा था. वहीं स्पिरिट रखे होने के कारण आग बुझने के बजाय तेजी से फैलता जा रहा था. मामले की सूचना पाकर एसपी प्रभात कुमार सहित अग्निशमन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, थाना प्रभारी बिरजु गंझू, एएसआइ जगदेव सिंह व सूर्यजीत सिंह भी घटनास्थल पहुंचे. घटना को देखने के लिये काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटे रहे. देर रात तक अग्निशमन विभाग का चार दमकल पानी खर्च हो चुका था. इस संबंध में प्रतिष्ठान संचालक कुछ भी बताने से बचते रहे.