Advertisement
मधुपुर : ओपीडी रहा बंद, बैरंग लौटै मरीज
मधुपुर : झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने ओपीडी कार्य का बहिष्कार किया. अस्पताल उपाधीक्षक डा. सुनील मरांडी ने बताया कि झारखंड मंत्रिमंडल द्वारा चिकित्सकों की अवकाश की स्वीकृति देने का अधिकार जिला परिषद, प्रमुख व मुखिया को दिया गया, जो अनुचित है. हड़ताल में केवल […]
मधुपुर : झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने ओपीडी कार्य का बहिष्कार किया. अस्पताल उपाधीक्षक डा. सुनील मरांडी ने बताया कि झारखंड मंत्रिमंडल द्वारा चिकित्सकों की अवकाश की स्वीकृति देने का अधिकार जिला परिषद, प्रमुख व मुखिया को दिया गया, जो अनुचित है.
हड़ताल में केवल आकस्मिक सेवा बहाल है. अनुमंडल के सभी पीएचसी व सीएचसी में भी ओपीडी बंद है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार निर्णय को वापस नहीं लेती है तब तक विरोध जारी रहेगा. आगे का आंदोलन के लिए संघ के निर्देश पर रणनीति बनाई जा रही है.
निगरानी के लिए प्रमुख व जिला परिषद को सरकार रख सकती है. लेकिन उनके जरिये छुट्टी लेना कतई बर्दाश्त नहीं होगा. इधर ओपीडी बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानी हुई.
इलाज कराने आये कई मरीज बैरंग लौट गये. मौके पर डा. गोपाल प्रसाद, डा. शाहीद, डा. रमेश कुमार, डा. नीलकमल भारद्वाज, डा. मारग्रेट, डा.दीवाकांत, डा. लियाकत अंसारी, डा. मनोज हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement