देवघर: 13 अक्तूबर को आयी फैलिन के दौरान अजय बराज सिकटिया का गेट दैनिक कर्मियों के सहयोग से खोला गया था. अजय बराज सिकटिया के कनीय अभियंता रामानंद ओझा के अनुसार 13 अक्तूबर की रात 11 बजे तक बराज का पानी काफी कम था तथा बराज के चार गेट खोल रखे थे.
लेकिन भारी बारिश के बीच रात के दो बजे हमलोगों ने अन्य गेट खोलने का निर्णय लिया, ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे. उन्होंने कहा कि वे स्वयं पांच दैनिक कर्मियों के साथ जेनरेटर की सहायता से बराज के सभी गेटों को खुलावाया. इसमें ग्रामीणों से सहयोग नहीं ली गयी थी. इस दौरान कनीय अभियंता अपने कार्यपालक व सहायक अभियंता से लगातार संपर्क में थे.
कनीय अभियंता श्री ओझा ने कहा कि गेट खोलने के क्रम में उनके साथ दैनिक कर्मी अजय कुमार सिंह, बच्चू कुमार, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, प्रभाकर सिंह व फाल्गुनी सिंह आदि थे.