22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ? ??????? ??? ????? ?????

सरसा व धनपदडीह में बनेगा हॉल्ट-देवघर-दुमका के बीच दो हॉल्ट को रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी-सांसद निशिकांत दुबे ने दोनों हॉल्ट निर्माण के लिए एमपी-लेड फंड से दिया 25-25 लाखमुख्य संवाददाता, देवघरदेवघर-दुमका के बीच ग्रामीणों की मांग पर रेल मंत्रालय ने दो रेलवे हॉल्ट को मंजूरी दे दी है. रेलवे अब सरसा और धनपदडीह दो […]

सरसा व धनपदडीह में बनेगा हॉल्ट-देवघर-दुमका के बीच दो हॉल्ट को रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी-सांसद निशिकांत दुबे ने दोनों हॉल्ट निर्माण के लिए एमपी-लेड फंड से दिया 25-25 लाखमुख्य संवाददाता, देवघरदेवघर-दुमका के बीच ग्रामीणों की मांग पर रेल मंत्रालय ने दो रेलवे हॉल्ट को मंजूरी दे दी है. रेलवे अब सरसा और धनपदडीह दो जगहों पर हॉल्ट का निर्माण करवायेगा. इस हॉल्ट के बन जाने से सोनारायठाढ़ी के लोगों को देवघर-दुमका के बीच ट्रेन सेवा का लाभ मिल सकेगा. उक्त आशय की जानकारी रेलमंत्री ने सांसद को दी है. रेलवे की इस पहल पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दोनों हॉल्ट के निर्माण के लिए अपने एमपी-लेड फंड से 25-25 लाख दिया है. ज्ञात हो कि दोनों जगहों पर बहुत पहले से ही हॉल्ट की मांग ग्रामीण कर रहे थे. काफी आबादी को इससे लाभ मिलेगा. जसीडीह में एक्सक्लेटर को भी मंजूरीरेलवे की ओर से जसीडीह स्टेशन में एक्सक्लेटर भी लगाया जायेगा. एक्सक्लेटर लगाने की योजना में जसीडीह स्टेशन पूर्व से ही शामिल था. अब जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जायेगा. इस सुविधा का लाभ असहाय, नि:शक्त, वृद्ध व्यक्ति प्लेटफार्म पार करने और सीढ़ी चढ़ने उतरने में कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें