28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ????? ??????? ?? ???? ????

आठ वार्ड सदस्यों का परचा रद्दफोटो मेल से सारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन खत्म होने के बाद शुक्रवार को अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी हुई. आरओ प्रियंका सिंह व अनिलसन लकड़ा ने मुखिया व वार्ड अभ्यर्थियों स्क्रूटनी कर बताया कि पहले दिन मुखिया के लिये भरा 55 प्रपत्र सही पाया गया है. वार्ड सदस्य के पहले […]

आठ वार्ड सदस्यों का परचा रद्दफोटो मेल से सारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन खत्म होने के बाद शुक्रवार को अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी हुई. आरओ प्रियंका सिंह व अनिलसन लकड़ा ने मुखिया व वार्ड अभ्यर्थियों स्क्रूटनी कर बताया कि पहले दिन मुखिया के लिये भरा 55 प्रपत्र सही पाया गया है. वार्ड सदस्य के पहले दिन भरे गये 150 प्रपत्रों में आठ का त्रुटिपूर्ण पाया गया. इनके परचों में मिली त्रुटि1 नरेश यादव वार्ड 07 बेजूकुरा2 पंडित राणा वार्ड 08 बेजूकुरा3 फुलकुमारी वार्ड 03 बेजूकुरा4 बिंदेष्वरी राय वार्ड 01 बेजूकुरा 5 प्रकाश यादव वार्ड 12 पहारिया6 इब्राहिम अंसारी वार्ड 02 भंडारो7 नवी पंडित वार्ड 03 पहारिया8 फुलकी देवी वार्ड 10 लखोरियाआचार संहिता पालन का आब्जर्बर ने दिया निर्देशआब्जर्बर ने किया स्क्रूटनी प्रक्रिया जांच का निरीक्षणचुनाव खर्च लेखा-बही अद्यतन रखने का दिया निर्देशफोटो मेल से सारवां : पंचायत चुनाव आब्जर्बर जगजीत सिंह ने शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया स्कूटनी प्रक्रिया की जांच का निरीक्षण कर कई निर्देश दिये हैं. स्क्रूटनी के बाद उन्होंने सभी प्रत्याशियों से बात कर आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करने की बात कही. वहीं चुनाव खर्च लेखा-बही का अद्यतन रखने के लिये कई जानकारी दी. मौके पर आरओ प्रियंका सिंह, अनिलसन लकड़ा, जीपीएस विनोद कुमार दास, बीएओ विजय कुमार देव, बीटीएम अजीत सिंह, प्रधान सहायक ज्योतिन्द्र दास, नाजीर अमरनाथ दूबे, दिनकर कुमार, राजीव रंजन, संदीप कुमार, साकेत, अजय झा, दशरथ मंडल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें