चौथ दिन 46 मुखिया एवं 125 वार्ड प्रत्याशियों ने भरा परचाफोटो मेल से सारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के दूसरे चरण के चौथे दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद एवं वार्ड सदस्य के लिये अपना नामांकन परचा भरने के लिये गाजे बाजे के साथ अभ्यर्थी समर्थकों के साथ पहुंचे थे. मंगलवार को मुखिया के 46 व वार्ड के लिये 125 अभ्यर्थियों ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका सिंह व वार्ड निर्वाची पदाधिकारी अनिलसन लकड़ा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के अभ्यर्थीलखोरिया: संगीता देवी, संसार देवी,सुनिता देवी,सुमा देवी, मीना देवी, सुमति देवी. नारंगी: प्रेमलता देवी,सुगिया देवी. दोंदिया: मो रजाउद्दीन अंसारी, योगेंद्र महतो, अशोक कुमार वर्मा, प्रमोद मुर्मू, हनीफ मियां, मनिकिशोर सिंह डकाय: किरण देवी, मीना देवी, बेबी देवी, मीना देवी. सारवां: दिनदयाल वर्मा बंदाजोरी: पंचानंद मांझी. रक्ति: श्रीकांत यादव, मनोज यादव. जियाखाड़ा: सुजाता देवी.भंडारो: सरस्वती देवी, बेबी देवी, वसंती देवी, अनिता देवी. डहुवा: निर्मला देवी,रेखा देवी. वनवरिया: कालीचरण बास्की . पहारिया: कृष्णानंद वर्मा आदि ने अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन को लेकर अनोखे अंदाज में पहुंचे समर्थक व प्रत्याशीसारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन दर्ज कराने के लिये प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया व वार्ड सदस्य अपने समर्थकों के साथ अपने अपने अंदाज में पहुंचे. इस मौके पर क्षेत्र के बाजारों की रौनक देखते ही बनती थी.
BREAKING NEWS
??? ??? 46 ?????? ??? 125 ????? ???????????? ?? ??? ????
चौथ दिन 46 मुखिया एवं 125 वार्ड प्रत्याशियों ने भरा परचाफोटो मेल से सारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के दूसरे चरण के चौथे दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद एवं वार्ड सदस्य के लिये अपना नामांकन परचा भरने के लिये गाजे बाजे के साथ अभ्यर्थी समर्थकों के साथ पहुंचे थे. मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement