सात वर्षो में भी नहीं बना मधुपुर का उपकारा फोटो संख्या-10,11,12कैप्सन-10,11 व 12 अनुमंडल कार्यालय परिसर में शौचालय का ढक्कन बना शीला पट्टमधुपुर. मारगोमुंडा प्रखंड के चेतनारी में बन रहा उपकारा सात वर्षो बाद भी नहीं बन पाया. उपकारा का पहली बार शिलान्यास 12 अगस्त 2003 को तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने अर्जुन मुंडा की अनुपस्थिति में किया था. जिसका शीला पट्ट आज भी कम्बाइंड भवन कार्यालय परिसर में शौचालय के ढक्कन के रूप में पड़ा हुआ है. लेकिन शिलान्यास के बाद भी उस समय काम प्रारंभ नहीं हो पाया था. दूसरी बार शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया था. 7 करोड़ 38 लाख की लागत से वर्ष 2008 में निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. लेकिन स्थल पर पानी की कमी और अन्य तकनीकी गड़बड़ी के कारण निर्माण कार्य बीच में ही रूक गया. भवन का निर्माण कार्य तकरीबन 20 प्रतिशत ही पूरा हो पाया था. इसके बाद लंबे समय तक जेल निर्माण के लिए किसी ने सुधि नहीं ली. इधर पुन: भवन निर्माण विभाग ने दोबारा उपकारा निर्माण की निविदा निकाली है. इसकी लागत 7 करोड़ से बढ़कर तकरीबन 21 करोड़ हो गया है. लेकिन अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. इस बीच अचानक कुछ स्थानीय लोग जमीन के एक हिस्से पर दावा ठोक विवाद खड़ा कर रहे है. मधुपुर में उपकारा का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से कैदियों को प्रत्येक दिन देवघर लाना व ले जाना पड़ता है. जिससे प्रत्येक साल सरकार को तेल व वाहन मद में लाखों का खर्च करना पड़ रहा है. वहीं कैदियों को ले जाने और लाने में सुरक्षा को लेकर भी अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ती है. क्या कहते है अभियंताभवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रामविलास सिंह ने कहा कि मधुपुर उपकारा के लिए दोबारा निविदा निकाली जा चुकी है. काम भी अावंटित कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
??? ????? ??? ?? ???? ??? ?????? ?? ??????
सात वर्षो में भी नहीं बना मधुपुर का उपकारा फोटो संख्या-10,11,12कैप्सन-10,11 व 12 अनुमंडल कार्यालय परिसर में शौचालय का ढक्कन बना शीला पट्टमधुपुर. मारगोमुंडा प्रखंड के चेतनारी में बन रहा उपकारा सात वर्षो बाद भी नहीं बन पाया. उपकारा का पहली बार शिलान्यास 12 अगस्त 2003 को तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने अर्जुन मुंडा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement