देवघर: 27 नन-बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ नगर थाना में दर्ज मामले में अबतक अनुसंधान आगे नहीं बढ़ा है. हाइकोर्ट की फटकार के बाद इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 543/13 दर्ज तो कर लिया गया, लेकिन मामले में आरोपित बने इन कंपनियों के प्रबंध निदेशक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, प्रमोटर व प्रबंधक की पहचान की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
कांड के आइओ डीएसपी (मुख्यालय) जगदीश राम को बनाया गया है. उनसे पूछे जाने पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया. उन्होंने सिर्फ यह कहा कि साक्ष्य जुटाया जा रहा है, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. कंपनियों पर दर्ज मामले में अवैध रूप से आम जनता से पैसे जमा लेने, आरबीआइ/सेबी/कंपनी एक्ट के उल्लंघन व आर्थिक अपराध का आरोप लगाया गया है. इस मामले में अपर आयुक्त, आर्थिक अपराध कोषांग नयी दिल्ली व रांची ने भी एफआइआर का निर्देश दिया था.
फरवरी में हुई थी छापेमारी, सात माह बाद प्राथमिकी
देवघर में नन-बैकिंग कंपनियों के खिलाफ तत्कालीन एसडीओ उमाशंकर सिंह ने अभियान चला कर फरवरी में ही गड़बड़ियां पकड़ी थी. इन कंपनियों के कार्यालय से कागजात आदि भी जब्त कराया था. वहीं इन कंपनियों के कार्यालय को भी सील करा दिया गया था. नन-बैकिंग कंपनियों की गड़बड़ियों को लेकर उन्होंने उपायुक्त, सरकार, वित्त विभाग सहित आरबीआइ व सेबी को भी पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगा था. वर्तमान एसडीओ जय ज्योति सामंता ने जून माह में ही थाने को पत्र भेज कर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. एसडीओ श्री सामंता के प्रतिवेदन पर छह सितंबर, 13 को मामला दर्ज हुआ था. नन-बैकिंग कंपनियों द्वारा गड़बड़ी को लेकर अधिवक्ता संघ ने भी हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर सीबीआइ जांच कराने व कार्रवाई की मांग की थी.
इन कंपनियों पर हुआ था एफआइआर
केयर विजन म्यूच्यूअल बेनीफिट लि, सुराहा माइक्रो फाइनेंस, सन प्लांट एग्रो ग्रुप, प्रयाग इन्फोटेक हाइ राइज लि, साईं प्रसाद प्रोपर्टीज लि, फेडरल एग्रो कॉमर्शियल लि, गुलशन निर्माण इंडिया लि, तिरूबालाजी राइजिंग रियल स्टेट प्राइवेट लि, एलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी लि, धनोलटी डेवलपर्स लि, कोलकाता वियर इंडस्ट्री लि, संकल्प ग्रुप ऑफ कंपनीज, वियर्ड इंफ्रा स्ट्रक्चर्ड कॉरपोरेशन लि, रूफर्स मार्केटिंग लि, सनसाइन ग्लोबल एग्रो लि, रमल इंडस्ट्रीज लि, इनॉरमस इंडस्ट्रीज लि, एक्सेला इंफ्रा स्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट लि, गीतांजलि उद्योग लि, एमपीए एग्रो एनिमल्स प्रोजेक्ट्स लि, जुगांतर रियल्टी लि, एटीएम ग्रुप ऑफ कंपनीज, मातृभूमि मनुफैक्चरिंग एंड मार्केटिंग (आइ) लि, रोज वेली होटल्स एंड इंटरटेनमेंट लि, बर्धमान सन्मार्ग वेलफेयर सोसाइटी, अपना परिवार एग्रो फॉर्मिग डेवलपर्स लि और वारिस ग्रुप एंड अर्सदीप फाइनांस लि.