Advertisement
वेदी पर विराजमान हुईं मां दुर्गा
देवघर : सत्संग स्थित पूजा पंडाल में वेदी पर माता की प्रतिमा विराजमान हो गयी. इस दौरान माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां महास्वस्तिका सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इससे पूर्व पूजा पंडाल का उदघाटन डिप्टी मेयर नीतू देवी, एसपी […]
देवघर : सत्संग स्थित पूजा पंडाल में वेदी पर माता की प्रतिमा विराजमान हो गयी. इस दौरान माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां महास्वस्तिका सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इससे पूर्व पूजा पंडाल का उदघाटन डिप्टी मेयर नीतू देवी, एसपी ए विजयालक्ष्मी व डीडीसी मीना ठाकुर ने फीता काट कर किया़ मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस संबंध में समिति के सचिव रमन श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार पंचमी को संध्या सात बजे पंचमी पूजन किया जायेगा.
इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा़ सोमवार षष्ठी को चित्रकला प्रतियोगिता होगी. सप्तमी को पं बोधि व्यास महाराज का गीता पाठ, अष्टमी को गौरी प्रसाद भट्टाचार्य का चंडी पाठ, शुक्रवार दशमी के दिन प्रात: नौ बजे सिंदूर दान व संध्या में प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा़ मां की पूजा आचार्य विद्यानंद महाराज, सहायक पं गौतम भट्टाचार्य व जयदेव सतपति, पूजन पुष्पांजलि पं बोधि व्यास, सहायक कालीकमल महाराज, आरती पं देवेशरंजन पाणीति करेंगे़ मूर्तिकार नेशनल अवार्ड से सम्मानित शुभेंदु मंडल व आएन पाल मिल कर बनाये है़
मल्लभूम राज की पारंपरिक आराध्या देवी मां मृण्मयी देवी मंदिर की प्रतिकृति है़ बच्चों के मनोरंजन के लिए पोगो कैरेक्टर, मिकी माउस, छोटा भीम, डोरेमन, स्पाइडर मैन, हनुमान, मैजिक, तांत्रिक, जीवंत भूत प्रदर्शनी एवं शिशु मनोरंजन में रहेंगे़ इसे सफल बनाने में मुख्य संरक्षक अपु राय चक्रवर्ती, अध्यक्ष बबलू साहा, झंटू साहा, अरुण सिंह, कृति सुंदन मंडल, प्रद्युत नंदी, रितीश चक्रवर्ती, अमु पाेई, दीपक त्रिवेदी, दीपन घोष, बाबुन चौधरी, बूलन झा, छत्रशाल चौहान, संदीप गुप्ता, गदाई बर्मन, पवित्र दास, अजीत सिंह आदि लगे हुए है़ं
मां के साथ पिता की भी जिम्मेदारी निभा रही हैं नीलम
हमारे जीवन को संवारने में मां की अहम भूमिका है. भावुक क्षणों में स्नेहिल और कठिन घड़ी में शक्ति स्तंभ बन बच्चों के साथ मां खड़ी रहती हैं. कहा भी जाता है कि ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां को बनाया. सामाजिक दायित्वों को निभाने में भी मां की अग्रेतर भूमिका होती है.
मां में परिस्थितियों को समझने और उनका सामना करने की गहरी समझ व शक्ति होती है. शारदीय नवरात्र पर प्रभात खबर ऐसी ही कुछ माताओं के त्याग व संघर्ष की कहानी उनकी की जुबानी को श्रृंखला के रूप में सामने ला रहा है, जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में भी हिम्मत नहीं हारी.
देवघर : आज भी याद है 12 जुलाई 2011 का वह मनहूस दिन, जब घर में पति अपनी अंतिम सांस ले रहे थे़ मेरे आंखाें के सामने अंधेरा छा रहा था. कैसे जीयेंगे पित के बिना जिंदगी़ कौन बच्चों की परवरिश करेगा़ सवाल अनेक और उत्तर कुछ नही़ं इतना कह कर नीलम कुमारी रोने लगी़
उन्होंने कहा कि पति के निधन के समय बड़ा बच्चा सात वर्ष का व छोटा पांच साल का था. बच्चों के भविष्य के लिए घर से बाहर निकली़ आज दोनों बच्चे को संत फ्रांसिस स्कूल में पढ़ा रही हूं. दोनों को ऑफिसर बनाना चाहती हूं. इसके लिए कठिन मेहनत कर रही हूं.
बच्चों के लिए खुद को मजबूत बनाया
अपने संघर्ष के बारे में नीलम कुमारी कहती हैं- मन में ठाना कि पति के सपने को पूरा करना है़ दोनों बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवानी है. इस दौरान पिता उदयकांत मिश्र ने हिम्मत दी. उन्होंने कहा बच्चे की जिंदगी की बात है़ पति के देहांत के बाद मन को समझाया कि विधि को यही मंजूर था़ कुछ ही दिन में अपने आप को संभाल लिया़ घर की चौखट लांघ कर अनुकंपा की नौकरी के लिए भाग-दौड़ शुरू कर दी़ लगभग दो साल भटकने के बाद आर मित्रा हाइस्कूल में लिपिक पद की नौकरी मिली़
फिलहाल नीलम पति के सपने को पूरा करने के प्रयास में लगी हुई हैं. बड़ा लड़का आयूष आनंद संत फ्रांसिस स्कूल में सातवीं कक्षा में व छोटा लड़का आदर्श आनंद चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है़ नीलम ने कहा कि अब मैं ही दोनों बच्चों की मां-बाप हू़ं
कैंसर से हुआ पति का निधन
नीलम देवी के पति अशोक कुमार झा आरएल सर्राफ स्कूल में भौतिकी के शिक्षक थे़ लीवर में दिक्कत होने पर पहले उन्हें एम्स दिल्ली में भरती कराया गया.
वहां से रेफर होकर मुंबई में भी इलाज कराया. डाॅक्टर ने कहा लीवर कैंसर अंतिम स्टेज में है. इसलिए हारकर उन्हें घार लाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement