देवघर. बुधवार को डेंगू से पीड़ित एक नया मरीज सामने आया.उसे विषम परिस्थिति में शहर के एक निजी हॉस्पीटल में भरती कराया गया है. मरीज का नाम मुकेश कुमार है. वह जमुई जिलांतर्गत चकाई थाना के माधोपुर का रहने वाला बताया जाता है. कई वर्षों से वह गुजरात के सूरत शहर में कपड़ा मिल में काम करता है.
तीन दिन पहले मुकेश अपने घर आया है. तेज ज्वर व सिर दर्द की शिकायत होने पर एक चिकित्सक के यहां पहुंचाया गया. वहां जांच कराने पर 38 हजार प्लेटलेट्स पाया गया. इलाज के बाद भी सुधार न होने पर उसे शहर के निजी अस्पताल हिल मैक्स पहुंचाया गया.
डॉ सुमित की देखरेख में दिन भर चले इलाज के बाद रात सात बजे उसका प्लेटलेट्स 42,500 तक पहुंच गया. चिकित्सक ने जल्द ही मरीज के रिकवर होने की बात कही है.