23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक गणना के लिए प्रगणकों को मिला प्रशिक्षण

देवघर: देवघर नगर निगम के मीटिंग हॉल में सोमवार को निगम क्षेत्र के प्रगणकों को छठी आर्थिक गणना के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. निगम के आयुक्त अलोइस लकड़ा ने प्रगणकों एवं मास्टर ट्रेनर को संबोधन कर प्रशिक्षण की शुरुआत की. मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रगणकों को छठी आर्थिक गणना […]

देवघर: देवघर नगर निगम के मीटिंग हॉल में सोमवार को निगम क्षेत्र के प्रगणकों को छठी आर्थिक गणना के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. निगम के आयुक्त अलोइस लकड़ा ने प्रगणकों एवं मास्टर ट्रेनर को संबोधन कर प्रशिक्षण की शुरुआत की.

मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रगणकों को छठी आर्थिक गणना में आंकड़ा संग्रहण की बारीकियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. आर्थिक गणना के लिए उपलब्ध कराये गये तीन प्रकार के प्रपत्र में सही-सही सूचनाएं एकत्रित कर भरने के बारे में बताया.

आर्थिक गणना की रिपोर्ट प्रगणकों को 16 नवंबर तक नगर निगम कार्यालय में जमा करना है. प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर के रूप में आर्थिक गणना के सहायक चार्ज पदाधिकारी मनोज यादव, आरमित्र प्लस टू विद्यालय के सहायक शिक्षक सीता राम यादव व नागेश्वर प्रसाद थे. देवघर नगर निगम क्षेत्र में आर्थिक गणना की जवाबदेही स्वयंसेवी संस्था जय ज्योति विकास ट्रस्ट एवं श्री बैद्यनाथ सेवा संस्थान को दी गयी है. स्वयं सेवी संस्था द्वय द्वारा कुल 111 प्रगणक चिह्न्ति किये गये हैं. इससे पहले शनिवार को 55 प्रगणकों को एक दिवसीय शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया था. इस मौके पर 30 से ज्यादा की संख्या में प्रगणक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें