इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार कक्षा नवम की प्रिया भारती, द्वितीय पुरस्कार कक्षा अष्टम के विशाल कुमार, तृतीय पुरस्कार मौसमी कुमारी व चतुर्थ पुरस्कार कक्षा दशम के विश्वजीत सिंह ने प्राप्त किया.
इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ एनसी गांधी, डॉ उषा बांसुरी, आरएन बोस लाइब्रेरी के अध्यक्ष संजय राय, वेस्को के अध्यक्ष डॉ पीके सिंह देव, प्रो रामनंदन सिंह, प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, ज्योर्तिमय चक्रवर्ती, सुनील कुमार सूर, जितेंद्र कुमार चंद्र, कनक चौधरी, मुनेश्वर प्रसाद यादव, मनीषा घोष, रीमी कुमारी, उदय शंकर मंडल, आदेशपाल शंभु यादव , विकास कुमार दास सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.