देवघर : एएस कॉलेज देवघर स्थित बीएड कॉलेज में बीएड कोर्स (शैक्षणिक सत्र 15-17) में दाखिले के लिए प्रोस्पेक्टस की बिक्री 28 सितंबर से होगी. प्रोस्पेक्टस की बिक्री कॉलेज काउंटर से छह अक्तूबर तक होगी. अंतिम तिथि तक ही दाखिले के लिए फॉर्म जमा लिया जायेगा. प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने बताया कि बीएड कोर्स […]
देवघर : एएस कॉलेज देवघर स्थित बीएड कॉलेज में बीएड कोर्स (शैक्षणिक सत्र 15-17) में दाखिले के लिए प्रोस्पेक्टस की बिक्री 28 सितंबर से होगी. प्रोस्पेक्टस की बिक्री कॉलेज काउंटर से छह अक्तूबर तक होगी. अंतिम तिथि तक ही दाखिले के लिए फॉर्म जमा लिया जायेगा.
प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने बताया कि बीएड कोर्स में दाखिले के लिए कुल दो यूनिट यानी एक सौ सीटें निर्धारित है. दाखिला के लिए छात्र-छात्राएं निर्धारित अवधि तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. इससे पहले एनसीटीइ ने कॉलेज में चल रहे बीएड कोर्स के लिए उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन पावर को लेकर कई गंभीर सवाल खड़ा कर दिया था.
कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध के बाद एनसीटीइ ने कोर्स की मान्यता को बरकरार रखने के लिए निर्धारित मापदंड के तहत आवश्यक आहर्ता पूरी करने का निर्देश दिया था.