मधुपुर. सोमवार को मधुपुर स्टेशन एक बड़े हादसे का गवाह होते-होते बच गया. रेलवे प्लेटफॉर्म बाहर निकलने वाले पैदल उपरी पुल में अचानक 25 हजार केवीए हाइटेंशन करंट दौड़ गया.
यह महज संयोग था कि घटना के वक्त कोई भी ट्रेन स्टेशन में नहीं लगे थे. जिस कारण पुल के पर यात्री भी नहीं थे. यदि उस वक्त रेल पुल पर कोई यात्री होते तो शायद कोई बड़ी घटना हो सकती थी. बताया जाता है कि तकरीबन सौ वर्ष पूर्व बने उक्त पैदल रेलवे पुल से बिजली का एक तार टूट कर पुल से नीचे होकर गुजरने वाले 25 हजार केवीए पर जा गिरा. शॉट सर्किट के साथ ही तीन-चार बार काफी जोरदार आवाज हुआ. जिस कारण स्टेशन में यात्रियों व अन्य के बीच अफरा-तफरी मच गयी.
शॉट सर्किट के कारण 25 हजार केवीए लाइन स्वत: बंद हो गया. घटना के बाद रेलवे विद्युत विभाग के अभियंता व कर्मी पहुंचे व गिरे हुए तार को हटा कर 25 हजार केवीए लाइन दोबारा चालू किया गया. इस दौरान तकरीबन 20 मिनट इंजन संचालित होने वाला बिजली बंद रहा. रेलवे के विद्युत अभियंता एनके मुर्मू: पुल का एक तार 25 हजार केवीए पर गिर गया था. घटना के बाद स्वत: 25 हजार लाइन बंद हो गया. 15 मिनट बाद दोनों लाइन बहाल किया गया.