15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग अब 16 को

देवघर : देवघर के मिडिल स्कूलों में कक्षा छह से आठवीं तक में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रथम चरण का काउंसेलिंग अब 16 सितंबर को होगी. शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि निर्धारित 14 सितंबर को होने वाली काउंसेलिंग अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गयी है. काउंसेलिंग स्थगित की सूचना […]

देवघर : देवघर के मिडिल स्कूलों में कक्षा छह से आठवीं तक में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रथम चरण का काउंसेलिंग अब 16 सितंबर को होगी. शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि निर्धारित 14 सितंबर को होने वाली काउंसेलिंग अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गयी है. काउंसेलिंग स्थगित की सूचना जारी कर दी गयी है. 16 सितंबर को समाहरणालय में 10.30 बजे से काउंसेलिंग का आयोजन किया जायेगा. इधर, मिली जानकारी के अनुसार कक्षा एक से पांच तक के इंटर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 16 सितंबर को होना संभावित है.
काउंसेलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का सभी प्रकार के मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा लिया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश के बाद मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा लेने की तैयारी की गयी है. इससे पहले काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों का मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र देख कर वापस कर दिया जाता था. विभागीय आदेश के बाद एक अभ्यर्थी एक से अधिक जिले में होने वाली काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे.

काउंसेलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का नाम सोमवार तक ऑनलाइन जारी करने की संभावना है. काउंसेलिंग के लिए टीम की घोषणा भी बाद में की जायेगी.
25059 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
विभाग द्वारा जारी रिक्तियों के विरुद्ध इंटर प्रशिक्षित 9023 तथा स्नातक प्रशिक्षित 16036 अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति के लिए इंटर प्रशिक्षित 9023 तथा स्नातक प्रशिक्षित 16036 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है. कक्षा एक से पांचवीं तक इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक पद के लिए उर्दू भाषा सहित विभाग को कुल 9023 आवेदन प्राप्त हुआ है. कक्षा छह से आठवीं तक स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक नियुक्ति पद के लिए विभाग को कुल 16036 आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें पारा कोटि से 5543 आवेदन एवं नन पारा कोटि से 10 हजार 493 आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें