शिक्षा मंत्री ने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी बदलते परिवेश को ध्यान में रखते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बनाया गया है. इसका फायदा हर तबके के लोगों को होगा. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए न्यू एजुकेशन पॉलिसी को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक निर्देश मिला है.
वर्तमान में झारखंड के दो जिला देवघर व जमशेदपुर का चयन किया गया है. जिले में नयी कमेटी बनायी जायेगी. इसमें सभी पंचायत के प्रतिनिधियों को शामिल किया जायेगा. कमेटी को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. पॉलिसी के सफल संचालन के लिए नोडल ऑफिसर होंगे. कमेटी के माध्यम से स्कूल स्तर, संकुल स्तर, प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग कर रूपरेखा के बारे में जानकारी दी जायेगी. कमेटी में शामिल सदस्यों की जवाबदेही भी तय की जायेगी.