देवघर : नगर थाना क्षेत्र के एक रिटायर सिंचाईकर्मी के परिजन को झांसा देकर ठगों ने एटीएम नंबर लेकर उसके एसबीआइ एटीएम से करीब 22 हजार रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में उसने लिखित शिकायत नगर थाने में दी गयी है. शिकायत में जिक्र है कि उनके पिता का पेंशन खाता एसबीआइ बाजार शाखा में है.
दिन में उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने को बैंक अधिकारी बताया. उसने एटीएम पुराने होने की बात बताते हुए बदलने की बात कही. झांसे में आकर उसने एटीएम नंबर की जानकारी दे दी. इसके बाद कुछ मिनटों में ही उसके पिता के पेंशन खाते से 22 हजार निकासी का मैसेज मोबाइल पर आ गया. थाना प्रभारी ने कहा ऐसा रोजाना हो रहा है, बावजूद लोग नहीं समझ रहे हैं. थाना प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि एटीएम संबंधी कोई जानकारी के लिए बैंक की शाखा से संपर्क करें. किसी को एटीएम नंबर व पिन की जानकारी नहीं दें.
प्रभात अपील
पिन नंबर पूर्णत: निजी व गोपनीय जानकारी है. इसके बारे में पूछताछ करने का अधिकार किसी को नहीं है. यहां तक कि बैंक को भी यह अधिकार नहीं है कि वह किसी उपभाेक्ता से पिन का खुलासा करने को कहें. इसलिए अगर कोई आप से बैंक कर्मी कह कर पिन मांगता है, तो समझ लीजिए कि फोन करने वाला ठग है. ऐसे फोन कॉल, एसएमएस या इमेल को नकारें.