28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत बन कर दौड़ रहे ट्रैक्टर व टेंपो

मधुपुर : शहर की विभिन्न सडकों व ग्रामीण इलाकों में बेलगाम ट्रैक्टर व ऑटो के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है. ट्रैक्टर व ऑटो दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बताया जाता है कि अधिकतर ट्रैक्टर को मजदूर या नाबालिग चला रहे हैं. बिना किसी प्रशिक्षण व लाइसेंस के चालक का […]

मधुपुर : शहर की विभिन्न सडकों व ग्रामीण इलाकों में बेलगाम ट्रैक्टर व ऑटो के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है. ट्रैक्टर व ऑटो दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बताया जाता है कि अधिकतर ट्रैक्टर को मजदूर या नाबालिग चला रहे हैं. बिना किसी प्रशिक्षण व लाइसेंस के चालक का काम करने वाले ये लोग कम पैसे में काम करने को तैयार रहते हैं. बावजूद इसके पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई से बचती रहती है. यही हाल ऑटो चालकों का भी है.

अनियंत्रित ऑटो वाले की लापरवाही से इस साल भी कई लोगों ने अपनी जान गंवायी है. अलग-अलग दुर्घटना में इलाके में इस साल अब तक तकरीबन आधा दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा 50 से अधिक लोग विभिन्न दुघर्टनाआें में घायल भी हुए है. अधिकतर ऑटो चालक के पास भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है.

कई कम उम्र के बच्चे भी बेखौफ होकर ऑटो चला रहे है. दुर्घटना के बाद ऐसे वाहन के मालिक किसी भी लाइसेंसधारी चालक को पैसे देकर थाना या अदालत में ले आते हैं और गाड़ी छुड़ाकर ले जाते हैं. समय-समय पर बाइक या अन्य चार पहिया वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर पुलिस जांच करते रहती है. लेकिन इन दो वाहनों पर बड़े पैमाने पर कभी कार्रवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें