अनियंत्रित ऑटो वाले की लापरवाही से इस साल भी कई लोगों ने अपनी जान गंवायी है. अलग-अलग दुर्घटना में इलाके में इस साल अब तक तकरीबन आधा दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा 50 से अधिक लोग विभिन्न दुघर्टनाआें में घायल भी हुए है. अधिकतर ऑटो चालक के पास भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है.
कई कम उम्र के बच्चे भी बेखौफ होकर ऑटो चला रहे है. दुर्घटना के बाद ऐसे वाहन के मालिक किसी भी लाइसेंसधारी चालक को पैसे देकर थाना या अदालत में ले आते हैं और गाड़ी छुड़ाकर ले जाते हैं. समय-समय पर बाइक या अन्य चार पहिया वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर पुलिस जांच करते रहती है. लेकिन इन दो वाहनों पर बड़े पैमाने पर कभी कार्रवाई नहीं हुई है.