Advertisement
सुरक्षा की कमान संभालने पहुंचने लगे पुलिस बल
देवघर: श्रावणी मेला डय़ूटी के लिये पुलिस-बलों का देवघर में आगमन आरंभ हो गया है. दूसरे जिले से यहां पदाधिकारी समेत पुलिस बल पहुंचने लगे हैं. इन पुलिसकर्मियों के आवासीय व्यवस्था में प्रशासन जुट गया है. वहीं पुलिस लाइन में दूसरे जिले के पुलिसकर्मियों द्वारा रिपोर्ट किये जाने के बाद से उन लोगों की डय़ूटी […]
देवघर: श्रावणी मेला डय़ूटी के लिये पुलिस-बलों का देवघर में आगमन आरंभ हो गया है. दूसरे जिले से यहां पदाधिकारी समेत पुलिस बल पहुंचने लगे हैं. इन पुलिसकर्मियों के आवासीय व्यवस्था में प्रशासन जुट गया है.
वहीं पुलिस लाइन में दूसरे जिले के पुलिसकर्मियों द्वारा रिपोर्ट किये जाने के बाद से उन लोगों की डय़ूटी भी बंटने लगी है. अब तक एनडीआरएफ कोलकाता की 47 सदस्यीय टीम सहित आइआरबी-1 की दो कंपनी, जैप-6 की कंपनी व नेतरहाट ट्रेनिंग सेंटर की पुलिस देवघर पहुंच गयी है. इसके अलावा कोडरमा, जमशेदपुर, चाईबासा सहित कई जिलों के एसआइ, एएसआइ व पुलिस बल भी यहां पहुंच चुके हैं.
इन पुलिस बलों को फिलहाल जसीडीह के नरेंद्र भवन सहित नगर थाना क्षेत्र के आरमित्र प्लस-टू स्कूल, बीएड कॉलेज व देवघर कॉलेज सहित अन्य सरकारी भवनों में ठहराया जा रहा है. इन जगहों पर स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था करायी जा रही है. शौचालय की साफ-सफाई भी करायी जा रही है.
वहीं स्थानीय पुलिस लाइन द्वारा पुलिसकर्मियों के आवासीय स्थल पर मेस चलाने का बंदोबस्त भी कराया जा रहा है. जानकारी हो कि मेला उद्घाटन से पूर्व ही रैफ (आरएएफ) की कंपनी भी यहां पहुंच जायेगी. संभावना है कि 23 जुलाई तक दूसरे जिले से श्रवणी मेला में प्रतिनियुक्त हुए सभी जिले के पुलिसकर्मी पहुंच जायेंगे.
मंदिर व शिवगंगा में तैनात रहेगी एनडीआरएफ टीम
जानकारी के अनुसार, श्रवणी मेले के दौरान एनडीआरएफ टीम मंदिर परिसर में मेडिकल टीम के साथ तैनात रहेगी. वहीं शिवगंगा में बोट व गोताखोर के साथ डय़ूटी करेगी. एनडीआरएफ के ग्रुप कमांडर एसएच योगेश व टीम कमांडर प्रशांत नेगी ने बताया कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी व राज्य आपदा प्रबंधन के सौजन्य से 22 व 23 जुलाई को भगदड़ से संबंधित एक मॉक-ड्रील किया जायेगा. दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि उन लोगों की पूरी टीम श्रवणी मेला में मुस्तैदी से डय़ूटी करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement