Advertisement
चार हत्यारोपितों ने किया सरेंडर
देवघर : सीजेएम की अदालत में चार हत्यारोपितों गोपाल दास (पिता स्व बुधन दास), ब्रह्मदेव तुरी, गोपाल दास (पिता स्व शुकदेव दास) तथा सुनील दास ने बढ़ते पुलिस दबिश के चलते सरेंडर किया. इन चारों आरोपितों को न्यायालय द्वारा मंडल कारा भेज दिया गया है. इन्हें देवघर (कुंडा) थाना कांड संख्या 664/15 का आरोपित बनाया […]
देवघर : सीजेएम की अदालत में चार हत्यारोपितों गोपाल दास (पिता स्व बुधन दास), ब्रह्मदेव तुरी, गोपाल दास (पिता स्व शुकदेव दास) तथा सुनील दास ने बढ़ते पुलिस दबिश के चलते सरेंडर किया. इन चारों आरोपितों को न्यायालय द्वारा मंडल कारा भेज दिया गया है.
इन्हें देवघर (कुंडा) थाना कांड संख्या 664/15 का आरोपित बनाया गया है. जमीन को लेकर ठाढ़ीदुल्लमपुर गांव में विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में आरोपितों ने गांव के राजेश दास की हत्या कर दी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार फरसा के वार से राजेश का गर्दन काट दिया गया था. आरोपित गोपाल दास खोरादह का रहने वाला है जबकि अन्य तीनों आरोपित ठाढ़ीदुल्लमपुर गांव के हैं.
घटना के बाद से पुलिस आरोपितों की धड़-पकड़ के लिए गतिविधियां तेज कर दी थी. मौका पाकर आरोपितों ने न्यायालय में सरेंडर किया. सभी के विरुद्ध हत्या का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement