इस संबंध में श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि देवघर इनर व्हील क्लब ने 2014-15 में सर्वाधिक सामाजिक कार्य किये. शानदार कार्य के दम पर ही इसका चयन किया गया था. इसमें सारिका साह को सर्वश्रेष्ठ आईएसओ व रेणु खेतान को भी सर्वश्रेष्ठ क्लब संपादक के तौर सम्मानित किया गया. यह देवघर के लिए गौरव की बात है. टीम ने आपसी ताल-मेल से कई सेवा कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इसी का फल मिला है
इसमें बिहार एवं झारखंड के 300 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया था. इस सफलता पर क्लब की सचिव रूपा छावछरिया, उपाध्यक्ष अर्चना भगत, रेखा सिंघानिया, पूनम प्रकाश, कंचन टिबड़ेवाल, कुंजलता छावछरिया, किरण सर्राफ, इंदु नायक, रंजना मुंदड़ा, रितु बाजला आदि ने सामूहिक तौर पर खुशी जाहिर की है.