22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष राज्य का दरजा

देवघर: जदयू प्रदेश कमेटी के आह्वान पर जिला जनता दल यू के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इसमें देवघर, मोहनपुर, मधुपुर, सारवां, देवीपुर, सारठ, पालोजोरी, करौं व सोनारायठाढ़ी प्रखंड से काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. धरना में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि […]

देवघर: जदयू प्रदेश कमेटी के आह्वान पर जिला जनता दल यू के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इसमें देवघर, मोहनपुर, मधुपुर, सारवां, देवीपुर, सारठ, पालोजोरी, करौं व सोनारायठाढ़ी प्रखंड से काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

धरना में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य तो बन गया है, पर इसका विकास हासिये पर है. जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा, इसकी दशा देख सबों को रोना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एकजुट होकर इसके लिए संघर्ष करने की जरूरत है.

धरना की अध्यक्षता जदयू के वरीय कार्यकार्ता कोकन मरीक ने किया. उन्होंने शरद-नीतीश व राजा पीटर के नेतृत्व में पार्टी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया. संचालन करते हुए कैलाश राउत ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे. कार्यकर्ताओं की ओर से सूबे के राज्यपाल के नाम संबोधित 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया.

कौन-कौन थे शामिल: अर्जुन मिश्र,मनोज सिन्हा, सुरेश कुमार वर्मा, वृजभूषण राम, कैलाश चंद्र राव, सत्येंद्र प्रसाद देव, विभूति झा, सुबोध कुमार, श्रीनिवास सिंह, इंदु पांडेय, लक्ष्मण वर्मा, सुमन पंडित, बाबूधन देव, जयप्रकाश बरनवाल, दुर्गेश नंदिनी, गोविंद प्रसाद यादव, सच्चिदानंद झा, शाह अब्दुल कादिर इकबाल, जन्मजय पांडेय, चांदो हांसदा, मयंक सिंह, ओंकार दास, पिंटू तिवारी, गौर कुमार तंबोली, फैसल इकबाल, बबलू सिंह, रामेश्वर मंडल, तुलसी पोद्दार, सुशील झा व सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें