सोमवार को मोहनपुर थाना के एसआइ पिंकू यादव ने पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया. पीड़िता के अनुसार रविवार शाम चार बजे उसके पिता मजदूरी करने गये थे व मां भी घर से बाहर काम में जुटी थी. पीड़िता को घर में अकेले पाकर आरोपित ने घर का दरवाजा बंद कर मारपीट की व दुष्कर्म किया. उसके बाद आरोपित भाग गया. रविवार रात में पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी.
मामला उजागर होने के बाद आरोपित के परिवार वालों ने देर रात तक पीड़िता के परिवार वालों पर केस नहीं करने का दबाव बनाया व पंचायती बुलायी, लेकिन पीड़ित पक्ष नहीं माने व सोमवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. इधर पीड़ित परिवार वाले डरे-सहमे हुए हैं. आशंका है कि आरोपित परिवार वाले की ओर से दबाव बनाया जा सकता है व मारपीट भी की जा सकती है. घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर है.