देवघर: बारिश की वजह से दिन भर मंदिर परिसर खाली रहा. हर आधे घंटे में यूपी, एमपी के भक्तों की टोली को मंदिर परिसर में प्रवेश करते देखा गया. बाबा मंदिर का पट बंद होने तक करीब पांच हजार भक्तों ने कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगल कामना की.
पिंड दान कर लौटे भक्तों की टोली में से कई भक्तों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिये मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक का आयोजन कर पूर्वजों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते दिखाई पड़े. तो कई भक्तों ने मंदिर परिसर में ही मुंडन करा आत्मा की शांति की कामना की.
आज प्रदोष तिथि को लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ होने की संभावना है. यूपी एवं एमपी के भक्त इस तिथि को तेरस तिथि कहते हैं. उधर से आये भक्तों के लिये ये तिथि धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना गया है. इस तिथि पर कामना लिंग पर गंगा जल एवं नारियल चढ़ाने का प्रावधान है.