देवघर: तक्षशिला विद्यापीठ को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं की मान्यता प्रदान की है. प्लस टू में दाखिले की प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 14-15 से प्रारंभ होगी. उक्त जानकारी विद्यापीठ के एमडी कृष्णानंद झा ने मंगलवार को विद्यापीठ परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि बारहवीं कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में दाखिले के लिए असीमित सीटें हैं.
विद्यापीठ का इंफ्रास्ट्रर पहले से ही तैयार था. वी-सेटेलाइट के जरिये स्टूडेंट को शिक्षण कार्य में भी काफी सहयोग मिलेगा. प्लस टू के लिए शिक्षकों का पैनल तैयार है.
दिसंबर तक शिक्षक भी योगदान कर लेंगे. प्रिंसिपल डॉ प्रद्युत घोष ने कहा कि मार्च 2010 में विद्यालय शुरू हुआ था. उसी वर्ष विद्यालय को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं तक की मान्यता प्रदान की गयी थी. अब बारहवीं की मान्यता मिलने से विद्यापीठ परिवार में काफी खुशी है.