देवघर: प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से पंचायत में सारे काम निबटाये जायेंगे. इसके लिए पंचायत कर्मियों के साथ-साथ मुखिया भी तकनीकी जानकारी रखेंगे. सरकार मुखिया को भी कंप्यूटर का ककहरा व आइटी की जानकारी दे रही है. रांची में ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा मुखिया को ई-पंचायत का प्रशिक्षण दिया गया.
इसमें प्रत्येक जिले से दो-दो मुखिया का चयन किया गया था. देवघर जिले से दो मुखिया देवघर प्रखंड के टाभाघाट पंचायत के मुखिया राकेश रंजन बुलबुल व देवीपुर प्रखंड के रामूडीह पंचायत के मुखिया बबलू पासवान ने छह से 10 मई तक प्रशिक्षण में भाग लिया. प्रशिक्षण में मुखिया को आइटी(इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी) की बेसिक जानकारी दी गयी. इसके अलावा कंप्यूटर में वर्ड व एक्सल तथा ई-मेल करने की जानकारी मुखिया को दी गयी.
प्रशिक्षण में बताया कि मुखिया ई-मेल के जरिये विभाग व पदाधिकारियों को पत्र भेज सकते हैं. मुखिया राकेश रंजन ने कहा कि इससे पंचायत के कार्यो का निबटारा समय पर होगा. जनता को जल्द से जल्द सुविधा मिलेगी. प्रशिक्षण पाने वाले मुखिया अपने-अपने जिले में अन्य मुखिया को भी ई-पंचायत का प्रशिक्षण देंगे.