17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहरु पार्क में गुड्डू कम्र्हे पर दोनाली से चली गोली

देवघर: मंदिर थाना पुलिस की सक्रियता से रविवार शाम में बिलासी निवासी गुड्डू कम्र्हे उर्फ रामजी की जान बच गयी. हथियार के बल पर जबरन गुड्डू को पंडित विनोदानंद झा बालिका माध्यमिक विद्यालय (नेहरु पार्क) में ले जाकर मारपीट करते मानसिंघी ओवरब्रिज के समीप डय़ूटी करने वाले पुलिस कर्मियों ने देखा. इसके बाद पुलिस वहां […]

देवघर: मंदिर थाना पुलिस की सक्रियता से रविवार शाम में बिलासी निवासी गुड्डू कम्र्हे उर्फ रामजी की जान बच गयी. हथियार के बल पर जबरन गुड्डू को पंडित विनोदानंद झा बालिका माध्यमिक विद्यालय (नेहरु पार्क) में ले जाकर मारपीट करते मानसिंघी ओवरब्रिज के समीप डय़ूटी करने वाले पुलिस कर्मियों ने देखा.

इसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो आरोपितों ने भागने की कोशिश की. उसी क्रम में चार आरोपितों को पुलिस ने डीबीबीएल (दोनाली) बंदूक के साथ दबोच लिया. वहीं दो आरोपित भाग निकलने में सफल हो गया. पुलिस के अनुसार दबोचे गये आरोपितों में शिवगंगा लेन निवासी सौरभ पलिवार सहित खुशी दत्त द्वारी लेन निवासी महेश सरेवार, शिवगंगा लेन निवासी दीपू श्रृंगारी व तिवारी चौक के समीप निवासी शुभम कुमार सिंह शामिल है.

गुड्डू के साथ मारपीट
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर थाना के इंस्पेक्टर सह प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे व छानबीन शुरू की. इस दौरान गुड्डू ने बताया कि उसके साथ जम कर मारपीट की गयी है. अगर पुलिस वहां 10 मिनट तक नहीं पहुंचती तो उसकी हत्या हो जाती. गुड्डू के अनुसार, आरोपितों द्वारा दोनाली बंदूक से एक गोली भी चलायी गयी थी, जो उसके कान होकर निकल गयी. वह बाल-बाल बच गया. मंदिर प्रभारी इंस्पेक्टर सिन्हा ने बताया कि उनके थाने के जवान राजकुमार यादव के प्रयास से ही हथियार बरामद हुआ. बाद में मामले की जानकारी पाकर एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता व एएसआइ भोला प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. घटना नगर थाना क्षेत्र की है.

आरोपितों को नगर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने घायल हालत में गुड्डू कम्र्हे को सदर अस्पताल में इलाज कराया. वहीं देर रात तक गुड्डू के बयान पर प्राथमिकी की कार्रवाई नगर थाने में चल रही है. फरार दोनों आरोपितों की खोज में पुलिस ने छापेमारी भी आरंभ कर दी है. पुलिस ने यह भी बताया कि वर्ष 2012 में नेहरु पार्क में हुए बम विस्फोट में सौरभ पलिवार का हाथ उड़ा था. वहीं महेश सरेवार शिवगंगा के समीप हुए धनबाद निवासी राजकुमार हत्याकांड का आरोपित रहा है. उधर पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि बिलासी इलाके के ही एक गुट से गुड्डू का संपर्क है, इसे भी ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है.

‘‘ नेहरू पार्क स्कूल में एक युवक को ले जाकर पिटाई करने की सूचना पर मंदिर थाने के इंस्पेक्टर पुलिस बलों के साथ पहुंचे. वहां से एक दोनाली बंदूक के साथ चार आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ में अन्य साथियों के नाम की जानकारी दी. हथियार के साथ वे लोग भागे हैं. उन सबों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी करायी जा रही है.
पी मुरुगन, एसपी देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें