देवघर: विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ की बैठक शुक्रवार को होटल महादेव में हुई. महामंत्री पीके जायसवाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि 30 सितंबर तक बोर्ड द्वारा 10 सूत्री मांगों को नहीं माना गया तो झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड मुख्यालय पर तीन अक्तूबर को एक दिवसीय महा धरना एवं प्रदर्शन का किया जायेगा. वर्तमान में बोर्ड में कामकाज मुश्किल भरा है.
बोर्ड के चेयरमैन मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हैं. लेकिन, उसे पूरा नहीं करते हैं. चेयरमैन के इस रवैये से हर कोई परेशान हैं. वर्ष 2012 के बाद वर्ष 2013 के अप्रैल में हुए अधिवेशन के बाद अभियंता संघ का प्रतिनिधि मंडल चेयरमैन से कई दफा मिल चुके हैं. लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है. महाधरना एवं प्रदर्शन के बाद भी कोई निर्णय नहीं हुआ तो संघ बेमियादी हड़ताल पर जाने का फैसला लेगी. इसके लिए बोर्ड के चेयरमैन जवाबदेह होंगे. विद्युत कामगारों का भी आंदोलन को नैतिक समर्थन मिला है.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, केंद्रीय सचिव सीता राम, देवघर इकाई के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, सचिव बैकुंठ दास, कार्यक्रम अभियंता राम जन्म यादव, कार्यपालक अभियंता सूबेदार चौधरी, सहायक अभियंता गोपाल प्रसाद, बीपी शर्मा, वीरेंद्र कुमार, कनीय अभियंता विनीता भाष्कर, प्रभातेश्वर तिवारी आदि उपस्थित थे.