उन्होंने कहा कि जसीडीह जंक्शन पर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. बाबाधाम, बासुकिनाथ, मलूटी, तारापीठ, मंदार सहित आसपास के इलाके के पर्यटन व धार्मिक स्थल को जोड़ कर टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित करने की पुरानी मांग पर रेल राज्यमंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि टूरिस्ट सर्किट पर काम करने के लिए अलग मंत्रलय है. यदि पर्यटन मंत्रलय राज्य व केंद्र इस दिशा में पहल करे, प्रस्ताव तैयार करे, रेलवे को क्या करना है, इस संबंध में प्लान तैयार करके दे, तो रेल मंत्रलय सहयोग करने को तैयार है. इस इलाके में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं रेल राज्य मंत्री ने कहा कि झारखंड, बिहार और बंगाल को मिलाकर पर्यटन विकास के लिए बेहतर काम हो सकता है. विकास की असीम संभावनाएं हैं. इन संभावनाओं पर रेलवे सहयोग को तैयार है.
Advertisement
टूरिस्ट सर्किट का प्रस्ताव आया तो रेलवे तैयार
देवघर: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को देवघर पहुंचे. दौरे के क्रम में होटल आम्रपाली क्लार्क इन में पत्रकारों से रेल राज्य मंत्री ने कहा कि श्रवणी मेले के दौरान रेल यात्रियों को हर संभव सुविधा व पर्याप्त सुरक्षा दी जायेगी. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये […]
देवघर: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को देवघर पहुंचे. दौरे के क्रम में होटल आम्रपाली क्लार्क इन में पत्रकारों से रेल राज्य मंत्री ने कहा कि श्रवणी मेले के दौरान रेल यात्रियों को हर संभव सुविधा व पर्याप्त सुरक्षा दी जायेगी. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं.
चल रही परियोजनाओं पर तेजी से होगा काम
उन्होंने कहा कि संताल परगना में चल रही रेल परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जायेगा. इसके अलावा देवघर से सुल्तानगंज वाया बांका रेल परियोजना के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही यात्रियों को देवघर से बांका और सुल्तानगंज रेल सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर देवघर विधायक नारायण दास और पूर्व राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह भी मौजूद थे.
रेल राज्य मंत्री आज जिलेबिया धर्मशाला जायेंगे
देवघर. रेल राज्य मंत्री 22 जून की सुबह तकरीबन 11 बजे बांका जिला स्थित जिलेबिया धर्मशाला जायेंगे. यहां वे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहां वे लगभग दो घंटे रुकेंगे. वहां से 3.25 बजे वे जसीडीह पहुंचेंगे और रेलवे के विशेष सैलून से पटना रवाना हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement