Advertisement
2020 तक संताल से मिटायें कालाजार
देवघर: श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर देवघर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने संताल परगना के अधिकांश जिलों में फैले कालाजार उन्मूलन को लेकर प्रमंडलीय समीक्षा की. इसमें प्रमंडल के सभी जिलों के सिविल सजर्न ने हिस्सा लिया. प्रधान सचिव ने कहा कि प्रमंडल के चार जिले दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व […]
देवघर: श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर देवघर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने संताल परगना के अधिकांश जिलों में फैले कालाजार उन्मूलन को लेकर प्रमंडलीय समीक्षा की. इसमें प्रमंडल के सभी जिलों के सिविल सजर्न ने हिस्सा लिया. प्रधान सचिव ने कहा कि प्रमंडल के चार जिले दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ का क्षेत्र मलेरिया व कालाजार के लिहाज से इंडेमिक जोन है. इस बात को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2020 तक प्रमंडल से कालाजार मिटाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए व्यापक रणनीति बनाते हुए सभी अपने-अपने स्तर से प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी.
पाकुड़ व साहिबगंज जिले में दवा मंगाने में होती है दिक्कत
बैठक में साहिबगंज जिले के सिविल सजर्न डॉ बी मरांडी ने कहा कि रांची से साहिबगंज व पाकुड़ जिले की दूरी बहुत अधिक है. रांची से दवा मंगाने पर जिले का खर्च भी अधिक होता है और समय भी ज्यादा लगता है. नतीजा देवघर डब्ल्यूआइसी(रीजनल वैक्सीन सेंटर) से ही दोनों जिलों को दवाइयों की आपूर्ति हो.
गोड्डा में पहाड़िया जाति को लेकर समस्या
गोड्डा के सिविल सजर्न डॉ सीके शाही ने कहा कि गोड्डा जिले के पहाड़ी इलाकों में काफी संख्या में पहाड़िया जनजाति के लोग रहते हैं. जो कालाजार व मलेरिया से पीड़ित रहने के बावजूद वैक्सीन या दवा लेने के लिए पहाड़ से नीचे नहीं आते है. ऐसे में कुछ पहाड़ों पर भी केंद्र बनाये जाने की आवश्यकता है. जिस पर सचिव ने जल्द स्वीकृति देने की बात कही. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्र, स्टेट मलेरिया पदाधिकारी डॉ पुष्पा मरिया, देवघर सीएस डॉ डी कामत, पाकुड़ सीएस डॉ प्रवीण राम, दुमका सीएस डॉ सुरेश प्रसाद, जामताड़ा सीएस डॉ एके साहा समेत प्रभावित जिलों के जिला मलेरिया पदाधिकारी व स्वयंसेवी संस्था केयर के प्रतिनिधि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement