बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में आयुक्त श्री टोप्पो ने कहा कि कांवरियों के लिए इस बार भी पूर्व की तरह ही व्यवस्था रहेगी. पिछले वर्ष जो कमियां महसूस की गयी थी, उसे इस साल दुरुस्त किया जायेगा.
Advertisement
देवघर में बनेगा 8 किमी लंबा कॉरिडोर
देवघर: सर्किट हाउस के सम्मेलन कक्ष में प्रमंडलीय आयुक्त फिदलिस टोप्पो की अध्यक्षता में श्रवणी मेला की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बैद्यनाथधाम और बासुकिनाथधाम में श्रवणी मेले की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान देवघर के विभिन्न विभागों ने तकरीबन 17 करोड़ की डिमांड सरकार से करने का प्रस्ताव तैयार किया है. वहीं […]
देवघर: सर्किट हाउस के सम्मेलन कक्ष में प्रमंडलीय आयुक्त फिदलिस टोप्पो की अध्यक्षता में श्रवणी मेला की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बैद्यनाथधाम और बासुकिनाथधाम में श्रवणी मेले की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान देवघर के विभिन्न विभागों ने तकरीबन 17 करोड़ की डिमांड सरकार से करने का प्रस्ताव तैयार किया है. वहीं बासुकिनाथ नगर पंचायत ने मेला व्यवस्था के लिए 94 लाख की डिमांड भेजा है.
आयुक्त ने कहा कि लंबी कतार में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है, इसलिए इस बार चार किमी की जगह लगभग आठ किमी कॉरिडोर का निर्माण होगा. कांवरिया पथ सहित अन्य सभी तैयारी मेले से पूर्व कर लेने का निर्देश दिया गया है. कांवरिया पथ पर गड्ढों को भरा जायेगा, महीन बालू पूर्व की तरह बिछेगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे : डीआइजी
सुरक्षा के संबंध में संतालपरगना के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने कहा कि पूर्व में जितना फोर्स मांगा गया था, वह कितना कारगर रहा था, पिछले वर्ष की जरूरतों को ध्यान में रख कर इस बार अतिरिक्त फोर्स की डिमांग गृह विभाग से किया जायेगा. दुर्घटना, लॉ एंड ऑर्डर, क्राइम इन मसलों पर मेले के दौरान कड़ी निगाह रहेगी. क्राइम फ्री मेला बनाने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. पर्याप्त संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स, सशस्त्र बल, एनडीआरएफ की टीम सुरक्षा में तैनात रहेगी. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे ताकि क्राइम को डिटेक्ट करने में मदद मिल सके. हर बार की तरह इस बार भी देवघर की जनता और पंडा समाज के साथ बेहतर को-ऑर्डिनेशन बनाकर पुलिस काम करेगी. बैठक में आयुक्त व डीआइजी के अलावा देवघर डीसी अमीत कुमार, दुमका डीसी राहुल सिन्हा, दुमका एसपी अनूप टी मैथ्यू, एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ डीके पांडेय, सहायक निदेशक पीआरडी अजय झा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में विभागों ने तैयारी की जानकारी दी
-कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल की ओर से जीर्ण शीर्ण तारों के बदलने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है तथा अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए जीएम स्तर से कार्रवाई की जाती है.
-कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल की ओर से दर्दमारा से देवघर पथ की मरम्मत 60 लाख रू के प्राक्कलन पर की जा रही है तथा सत्संग भिरखीबाद पथ के 5़5 किमी लम्बाई में डब्लूबीएम, बीएम तथा बीएमसी का कार्य कराया जा रहा है. साथ ही देवघर शहर के 6 प्रमुख सम्पर्क पथों पर बीसी का कार्य कराया जा रहा है.
-देवघर नगर निगम को सफाई मद मे अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता है तथा बहुत सारे सिविल वर्क अन्य विभागों द्वारा उपायुक्त के आदेश के तह्त किये जा रहे हैं.
-कार्यपालक अभियंता ग्राम्य अभियंत्रण संगठन की ओर से 6 पथों के प्राक्कलन में से तीन की स्वीकृति मिल चुकी है- जिसका क्रियान्वयण कराया जा रहा है. इन्हें कांवरिया पथ पर बालू भराई का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया.
-सिविल सजर्न ने बताया कि गत वर्ष दवाई मद में 45 लाख रू, कार्यालय व्यय मद में 2 लाख रू तथा इंधन मद में 2.5 लाख रू का आवंटन प्राप्त हुआ था. इस वर्ष अधिक राशि के आवंटन के लिए तथा स्वास्थ्य कर्मियों एवं 140 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति के लिए मांग पत्र प्रस्तुत कर दिया गया है.
-कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल दुमका ने जानकारी दी गयी कि हसंडीहा से बासुकीनाथ पथ पर 23 स्थानों पर पुलों के क्षतिग्रस्त भागों की मरम्मत का कार्य 5़5 करोड़ रू के प्राक्कलन पर तथा नोनीहाट बासुकीनाथ, केराबनी पथ पर भी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement