चालू शैक्षणिक सत्र में कक्षा छह में नामांकन के लिए 50 बालिकाओं का चयन राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बालिकाओं के नामांकन के लिए जारी दिशा-निर्देश के आलोक में किया जायेगा. राज्य परियोजना निदेशक हंसराज सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना झारखंड को पत्र के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.
Advertisement
दो प्रखंडों में खुलेगा बालिका आवासीय विद्यालय
देवघर: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की तर्ज पर शैक्षणिक सत्र 2015-16 में देवघर के सोनारायठाढ़ी व मारगोमुंडा प्रखंड में एक-एक झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खोला जायेगा. इस विद्यालय में बालिकाओं के भोजन व आवासन के लिए आवश्यक संसाधन व राशि का इंतजाम राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा. चालू शैक्षणिक सत्र में कक्षा छह में […]
देवघर: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की तर्ज पर शैक्षणिक सत्र 2015-16 में देवघर के सोनारायठाढ़ी व मारगोमुंडा प्रखंड में एक-एक झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खोला जायेगा. इस विद्यालय में बालिकाओं के भोजन व आवासन के लिए आवश्यक संसाधन व राशि का इंतजाम राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा.
विद्यालय के लिए भवन होगा चिह्न्ति
सोनारायठाढ़ी व मारगोमुंडा प्रखंड में विद्यालय संचालन के लिए अन्य विभागों द्वारा निर्मित भवन, छात्रवास, सरकारी प्लस टू विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय जहां अतिरिक्त वर्ग कक्ष अथवा भवन है, उसे चिह्न्ति कर विद्यालय की शुरुआत की जायेगी. जिले के कुल 10 प्रखंडों में से आठ प्रखंडों में पूर्व से ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का संचालन हो रहा है. नवसृजित दो प्रखंड में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड स्तर पर आवासीय विद्यालय नहीं था.
राज्य ने मांगी सूची
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए निर्धारित 50 बालिकाओं की सूची व विद्यालय स्थापना के लिए चिह्न्ति भवनों की सूची राज्य परियोजना द्वारा मांगी गयी है. बालिकाओं की सूची व भवनों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध होने के बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जायेगी.
केजीवीबी रहित प्रखंड के छात्रओं को मिलेगा लाभ
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की शुरुआत वैसे प्रखंड में की जानी है, जहां कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का संचालन नहीं हो रहा है. पूर्व में देवघर के आठ प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की स्थापना की गयी थी. वर्तमान में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. लेकिन, दो नवसृजित प्रखंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नहीं है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की शुरुआत की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement